- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी
IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी
- FB
- TW
- Linkdin
पैट कमिंस
केकेआर के धुआंधार खिलाड़ी पैट कमिंस ने आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 बॉलों में अपना 50 रन का आंकड़ा पूरा किया। इसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
केएल राहुल
इस समय लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान जब पंजाब किंग्स में थे तब उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में ही 50 रन बनाए थे।
यूसुफ पठान
दिग्गज ऑलराउंडर रहे यूसुफ पठान ने आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 बॉलों में अपने 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने 72 रन बनाए थे।
सुनील नारायण
कोलकाता नाइट राइडर्स के एक और धुआंधार ऑलराउंडर रहे सुनील नारायण ने आईपीएल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मात्र 15 बॉलों में अपना पचासा पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने 54 रन बनाए थे।
सुरेश रैना
आईपीएल का कोई भी रिकॉर्ड हो उसमें मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का जिक्र ना हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 बॉलों में अपना 50 रन का आंकड़ा पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने 87 रन बनाए थे।
ईशान किशन
आईपीएल में सबसे तेज 50 रन का आंकड़ा पूरा करने में युवा बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 गेंदों में 50 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 84 रन अपने नाम किए थे।
क्रिस गेल
यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल आईपीएल के हर रिकॉर्ड में मौजूद है। उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल का इंडिविजुअल स्कोर बनाया है। साथ ही इस पारी में सबसे तेज फिफ्टी भी उनके नाम दर्ज है। उन्होंने 2013 में मात्र 17 गेंदों में अपने 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने नाबाद 175 रन बनाए थे।
17 बॉलों में 50 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के अलावा ऐसे 6 खिलाड़ी और हैं, जिन्होंने 17 बॉलों में फिफ्टी लगाई है। इसमें हार्दिक पांड्या ने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 गेंदों में 50 रन बनाए थे। उसके बाद किरॉन पोलार्ड ने 2021 में 17 बॉलों में 50 रन बनाए। एडम गिलक्रिस्ट ने 2009 में 17 बॉलों में 50 रन बनाए। वहीं, क्रिस मॉरिस ने 2016 और निकोलस पूरन ने 2020 में 17 बॉलों में 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया।
यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग