IPL 2022: केएल राहुल ने बताई लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने की वजह

Indian Premier League 2022: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पंजाब किंग्स को छोड़कर नई टीम में शामिल होने के कारणों का खुलासा किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की गितनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में होती है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में इस बार नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इससे पूर्व वे पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे, लेकिन विवादों के चलते उन्होंने टीम को अलविदा कह दिया। अब आगामी सीजन से पहले केएल राहुल ने खुलासा किया है कि उन्होंने नई टीम में शामिल होने का फैसला क्यों किया। 

केएल राहुल ने कहा, "लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मुझे जो भी कम समय मिला है, वह निश्चित रूप से मेरे लिए एक बहुत ही नया अनुभव रहा है। हम प्रत्येक खिलाड़ी से इस बारे में बात कर रहे हैं कि हमें फ्रेंचाइजी को कैसे स्थापित करना है। क्या हमें चाहिए, क्या हम जानते हैं, हमारे बेसिक्स क्या होना चाहिए। हमें सिर्फ एकजुट होकर खेलने पर ध्यान देना है। नीलामी में जो होना था, हो चुका है, अब मैदान में क्या करना है हमें इस बारे में सोचना चाहिए।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

मैं आगे देख रहा हूं
 
केएल राहुल ने आगे कहा, "यह एक बहुत ही मजेदार अनुभव था। एक नई टीम का हिस्सा बनने और इसे शुरू से बनाने का अवसर पाकर बहुत खुश हूं। यही मुझे वास्तव में उत्साहित करता है और इसलिए मैं एक नई टीम से खेलने के लिए तैयार हुआ। यह एक  रोमांचक अनुभव होने वाला है। मैं वास्तव में आगे देख रहा हूं कि हम सब क्या कर सकते हैं।" 

पहले मैच में गुजरात से भिड़ेगी लखनऊ टीम 

आईपीएल 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट के पहले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से करेगी। सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम इस प्रकार है:  

केएल राहुल (कप्तान), रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, अंकित सिंह राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, करण शर्मा, एविन लुईस और मयंक यादव। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी