IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दो बड़ी खबरें हैं एक अच्छी और एक बुरी। टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) चोट से उबरकर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। वहीं बुरी खबर ये है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अभी तक अनफिट हैं जिसके चलते टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ती ही जा रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दो बड़ी खबरें हैं एक अच्छी और एक बुरी। टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) चोट से उबरकर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। वहीं बुरी खबर ये है कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) अभी तक अनफिट हैं जिसके चलते टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ती ही जा रही है। 

चाहर को लेकर टेंशन में सीएसके 

Latest Videos

तेज गेंदबाज दीपक की फिटनेस संबंधी समस्या लगातार सीएसके के लिए टेंशन बढ़ा रही है। 12-13 फरवरी को हुई आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने चाहर को 14 करोड़ रुपए खर्च कर टीम में वापसी कराई थी। चाहर नीलामी में बिके सबसे महंगे तेज गेंदबाज भी थे। हालांकि सीएसके को पता नहीं था कि उनका ये दांव उल्टा पड़ जाएगा। अब आलम ये है कि उनका सबसे भरोसेमंद और महंगा गेंदबाज खेलने के लिए सक्षम ही नहीं है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

ताजा जानकारी के मुताबिक चाहर आईपीएल के शुरुआत चरण के मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। सीएसके उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए है। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस रिकवर करने में जुटे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी इलाज चल रहा है। हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट को वे पास नहीं कर पाए थे। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चाहर को चोट लग गई थी। 
  
गायकवाड़ का खेलना लगभग तय 

सीएसके के लिए संतोषजनक बात ये है कि उनका सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से फिट हो चुका है। ऋतुराज टीम के साथ आईपीएल कैंप से भी जुड़ चुके हैं और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ऐसी संभावना है कि वे पहले मैच में टीम की ओर से पारी की शुरुआत करेंगे। गायकवाड़ की उपस्थिति टीम के लिए इसलिए भी आवश्यक है कि वे पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अपनी इसी फॉर्म को उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक और रणजी ट्रॉफी में भी जारी रखा था। 

यह भी पढ़ें: स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल के नए नियमों पर उठाए सवाल, 15वें सीजन में इस टीम की तरफ से उतरेंगे मैदान में

ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से बल्ले से तो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। उन्हें वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन वे मैदान में नहीं उतर पाए। विंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले वे चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें एनसीए भेजा गया था, जहां से अब वह पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल से बाहर हुआ इंग्लैंड का ये सबसे खतरनाक गेंदबाज

महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद पर ये बोले गौतम गंभीर, दोनों के रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'