IPL 2022 CSK vs KKR: ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

IPL 2022 CSK vs KKR, Most wickets in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 6:34 PM IST / Updated: Mar 27 2022, 12:35 AM IST

IPL 2022 CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही अपने विकेटों की संख्या 170 तक पहुंचा दी। 

शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से मैदान में उतरे ब्रावो ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए कमाल की गेंदबाजी की। इस कैरेबियन गेंदबाज से पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) भी आईपीएल में 170 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों सूची में दूसरे नंबर पर अमित मिश्रा (166 विकेट) और तीसरे नंबर पर पीयूष चावला (157 विकेट) हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs KKR: इस युवा विकेटकीपर ने दिखाई धोनी जैसी चुस्ती-फुर्ती, क्रिकेट के भगवान भी चौंके,देखें-Video

152वें मैच में शीर्ष पर पहुंचे ड्वेन ब्रावो 

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। हालांकि वे अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। ब्रावो ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों (वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा और सैम बिलिंग्स) को चलता किया। मिचेल सेंटनर के खाते में 1 विकेट आया। ये ब्रावो के आईपीएल करियर का 152वां मैच रहा। हालांकि इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद ब्रावो की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर जीत से सीजन की शुरुआत की। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच, 6 टीमों की कमान इन नए प्लेयर्स के हाथ में, जानें और भी बहुत कुछ खास

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं- 

गेंदबाजविकेट
लसिथ मलिंगा170
ड्वेन ब्रावो170
अमित मिश्रा166
पीयूष चावला157
हरभजन सिंह150
रविचंद्रन अश्विन145
सुनील नरेन143
भुवनेश्वर कुमार142
युजवेंद्र चहल139
जसप्रीत बुमराह130

 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!