IPL 2022: एविन लेविस ने CSK के जबड़े से छीनी जीत,आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे सफल चेज हासिल कर LSG ने दिखाई ताकत

IPL 2022 CSK vs LSG: इस जीत के हीरो एविन लेविस (Evin Lewis) रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सीएसके (CSK) के जबड़े से जीत को छीन लिया।

IPL 2022 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 7वें मुकाबले में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कांटे के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। 211 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी एलएसजी (LSG) टीम ने 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही यादगार जीत हासिल कर ली। ये आईपीएल इतिहास (IPL History) का चौथा सबसे सफल चेज रहा। 

लेविस की ताबड़तोड़ पारी 

Latest Videos

इस जीत के हीरो एविन लेविस (Evin Lewis) रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सीएसके (CSK) के जबड़े से जीत को छीन लिया। लेविस ने मात्र 23 गेंदों में ही 55 रनों की पारी खेलकर मैच लखनऊ के पक्ष में कर दिया। 239 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए। लेविस आईपीएल 2022 में सबसे अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बने। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs LSG: पहली गेंद से ही माही मार रहा है...और फैंस खुशी से झूम रहे हैं...

राहुल-डी कॉक ने दी टीम को शानदार शुरुआत 

कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े। हालांकि इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई। राहुल 26 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 2 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं डी कॉक ने 9 चौकों की मदद से 45 गेंदों में 61 रन बनाए। अंत में एविन लेविस को दीपक हुडा (13 रन) और आयुष बदोनी (19 नाबाद) से अच्छा सहयोग मिला। मनीष पांडे (5 रन) लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। 

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीएसके की ओर से इस मैच में डेब्यू मैच खेल रहे ड्वेन प्रेटोरियस 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। तुषार देशपांडे के खाते में 1 विकेट आया।  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs LSG रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों से विशाल स्कोर पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

सीएसके के लिए उथप्पा-शिवम की ताबड़तोड़ पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी तूफानी पारी में में उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदो में ही 50 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा शिवम दुबे ने मात्र 30 गेंदों में ही 49 रन जमा दिए। 163 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए। 

इसके अलावा मोइन अली ने 22 गेंदों में 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके आलावा अंबाती रायुडू 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रवींद्र जडेजा 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने शानदार फील्डिंग का उदाहरण पेश करते हुए तेजी से उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। 

धोनी ने छक्के से की शुरुआत 

महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी आवेश खान को छक्का मारकर खाता खोला। इसकी अगली गेंद पर दोनी ने बैववर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका मारा। धोनी ने अपनी छोटी सी पारी में फैंस को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 266 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। 

यह भी पढ़ें: 

संन्यास के बाद भी जमकर कमाई कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड में देते हैं सबसे ज्यादा इनकम टैक्स

Women's World Cup 2022: हार पर 'रार', खराब प्रदर्शन के बाद कोच समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

IPL 2022: अब दोगुनी होगी मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम में लौट आया ये तूफानी बल्लेबाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts