IPL 2022, CSK vs LSG: खिलाड़ी ने मारा ऐसा छक्का की चेन्नई की फैन को लगी बॉल, सिर पकड़कर बैठ गई घायल महिला

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) के बीच हुए मैच में आयुष बडोनी का छक्का एक महिला फैन के सिर पर लग गया। गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना का वीडियो जल्द ही वायरल हो गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 15वें सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली जीत दर्ज की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को कांटे के मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में कई शानदार मोमेंट्स ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी का छक्का। दरअसल, मैच के दौरान आयुष ने ऐसा छक्का मारा जो स्टैंड्स में बैठी एक महिला के सिर पर जाकर लगा। आइए आपको भी दिखाते हैं, ये वीडियो...

युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी ने आईपीएल 2022 के मैच में सीएसके पर एलएसजी की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एविन लेविस (Evin Lewis) के साथ अंत में शानदार पार्टनशिप निभाई और 9 बॉल पर नाबाद 19 रन बनाए। इसमें उन्होंने अपने बल्ले से 2 छक्के लगाए और टीम को शानदार जीत दिलाई। लेकिन, 19वें ओवर की पहली गेंद पर आयुष ने शिवम दुबे की गेंद पर एक स्वीप शॉट खेला और गेंद को सीधा स्टैंड्स में भेजा, जो सीएसके की जर्सी में बैठी एक महिला के सिर पर जाकर लगा। जिसके बाद महिला कुछ देर तक सर पकड़कर खड़ी रही। गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एविन लेविस ने CSK के जबड़े से छीनी जीत,आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे सफल चेज हासिल कर LSG ने दिखाई ताकत

कौन है आयुष बडोनी
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ की फ्रैंजाइजी ने केवल 20 लाख रुपए में उन्हें टीम में शामिल किया था। पहले ही मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है और इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 54 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। दिल्ली के रहने वाले आयुष ने भारत की अंडर-19 टीम में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी। 4 दिवसीय मैच में उन्होंने 202 गेंद में 185 रन बनाए थे। साथ ही 4 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs LSG रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों से विशाल स्कोर पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2022: अब दोगुनी होगी मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम में लौट आया ये तूफानी बल्लेबाज

Women's World Cup 2022: हार पर 'रार', खराब प्रदर्शन के बाद कोच समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar