IPL 2022 CSK vs LSG: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस टीम को बताया आईपीएल ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार

IPL 2022 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाएगा। 

manoj Sharma | Published : Mar 31, 2022 11:47 AM IST / Updated: Mar 31 2022, 05:19 PM IST

IPL 2022 CSK vs LSG: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर अपनी पसंदीदा टीम को लेकर खुसाला किया है। हेडन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 15 का खिताब बरकरार रखने में सक्षम है। 

अगले मैच में मजबूत वापसी करेगी सीएसके

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, "सीएसके-केकेआर के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में हार से निराश नहीं होगी। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम के लिए बहुत सारी सकारात्मकताएं हैं। उनका शीर्ष क्रम पहले मैच में चल नहीं पाया, लेकिन इसमें बहुत अनुभव है। मुझे यकीन है कि वे अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे।" 

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद भी जमकर कमाई कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड में देते हैं सबसे ज्यादा इनकम टैक्स

मैथ्यू हेडन ने आगे कहा, मोईन अली लीग के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि वे टीम में लौट आए हैं जिससे टीम को काफी मजबूती मिलेगी। उम्मीद है टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दूसरे मैच में पलटवार करेगी।" 

हार के साथ हुई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत 

चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों उस तरह से अच्छा करने में नाकाम रही थी। आईपीएल शुरू होने से दो दिन महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके स्थान पर अब रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

लखनऊ के खिलाफ मैच खेलेगी चेन्नई 

रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट के खिलाफ मैच खेलेगी। ये अहम मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे लखनऊ टीम को भी चेन्नई की तरह ही पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ को आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने हराया था। 

यह भी पढ़ें: 

पहले IPL 2022 में नहीं मिला मौका, अब रिटायरमेंट की तैयारी में है CSK का ये खिलाड़ी, बीच सीजन कर सकता है ऐलान

IPL 2022, CSK vs LSG: पहली बार आमने-सामने होगी लखनऊ और चेन्नई की टीम, हार के गम को भूलना चाहेगी दोनों टीम

IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हर्षल पटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!