IPL 2022 CSK vs PBKS: 4 बार की चैंपियन टीम की बुरी दुर्दशा, आईपीएल इतिहास में पहली बार सीएसके के साथ हुआ ऐसा

IPL 2022 CSK vs PBKS: 4 बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके (CSK) की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। आईपीएल इतिहास (IPL History) में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके ने किसी सीजन में शुरुआती तीनों मैच हारे हों। वहीं पीबीकेएस (PBKS) की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। 

manoj Sharma | Published : Apr 3, 2022 6:12 PM IST

IPL 2022 CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 11वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 54 रनों से हरा दिया। 4 बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके (CSK) की यह इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। आईपीएल इतिहास (IPL History) में ऐसा पहली बार हुआ है जब सीएसके ने किसी सीजन में शुरुआती तीनों मैच हारे हों। वहीं पीबीकेएस (PBKS) की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। 

चेन्नई की खराब बल्लेबाजी 

181 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में 126 रन बनाकर ही ढेर हो गई। टीम की ओर से केवल शिवम दुबे (57 रन) के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए, तो दूसरा कोई बल्लेबाज 23 रन से आगे नहीं बढ़ पाया। टीम के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। तीन बल्लेबाज तो खाता तक खोलने में नाकाम रहे। 

धोनी समेत इन बल्लेबाजों ने किया निराश 

लगातार विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह उन पर खरा नहीं उतर सके। धोनी की पारी भी काफी धीमी रही। उन्होंने 28 गेंदों का सामना कर मात्र 23 रन बनाए। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा (13 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (1 रन), मोइन अली (0), अंबाती रायुडू (13 रन), रवींद्र जडेजा (0), ड्वेन ब्रावो (0) और प्रिटोरियस (8 रन) ने बल्ले से निराश किया। 

पंजाबी शेरों की धमाकेदार गेंदबाजी 

बल्लेबाजी में कमाल दिखाने के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। फिफ्टी जमाने वाले लियाम लिविंग्स्टन ने गेंदबाज में हाथ दिखाते हुए 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्पिनर राहुल चाहर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वैभव अरोरा भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और ओडेन स्मिथ 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

लिविंग्स्टन का पहला आईपीएल अर्धशतक: 

लियाम लिविंग्स्टन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 181 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इस पारी के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर लिविंग्स्टन, जिन्होंने 188 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में ही 60 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाए। यह उनका आईपीएल इतिहास का पहला अर्धशतक रहा। 

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पंजाब टीम 

पंजाब की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर ओपनर शिखर धवन रहे, जिन्होंने 24 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना असर नहीं छोड़ पाया। लिविंग्टन जब खेल रहे थे तो एक समय लग रहा था कि पंजाब का स्कोर 200 प्लस जा सकता है। लिविंग्स्टन के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। कप्तान मयंक अग्रवाल एक बार फिर बेअसर रहे और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा भानुका राजापाक्षा (9 रन), शाहरुख खान (6 रन), ओडेन स्मिथ (3 रन) और राहुल चाहर (12 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। 

पंजाब ने पावरप्ले में बटोरे रिकॉर्ड रन 

पंजाब के बल्लेबाजों ने सीएसके के खिलाफ पावरप्ले में जमकर रन बटोरते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। पंजाब टीम पावरप्ले के दौरान  सबसे ज्यादा रन बटोरने वाली टीमों में शुमार है। टीम ने फिर एक बार इस बात को साबित कर दिया। रविवार को टीम ने पावरप्ले के दौरान 72 रन ठोक दिए। इस दौरान टीम ने सिर्फ दो विकेट खोए। पंजाब की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंग्स्टन ने जोरदार बल्लेबाजी की। 

आईपीएल 2022 में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर: 

73/1 सीएसके बनाम एलएसजी ब्रेबोर्न स्टेडियम
72/2 पीबीकेएस बनाम सीएसके ब्रेबोर्न स्टेडियम 
63/0 पीबीकेएस बनाम आरसीबी डीवाई पाटिल स्टेडियम
62/3 पीबीकेएस बनाम केकेआर वानखेड़े स्टेडियम

यह भी पढ़ें: 

Read more Articles on
Share this article
click me!