IPL में चेन्नई को हराने के बाद इस तरह अपनी जीत सेलीब्रेट कर रहे 'शेर पंजाबी', वायरल हुआ पंजाब किंग्स का वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में रविवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS) को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके बाद पंजाब का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क :आईपीएल (Indian Premier League) में 1-1 जीत हर टीम के लिए कितनी मायने रखती है, इसका अंदाजा पंजाब किंग्स के वायरल हो रहे इस वीडियो से लगाया जा सकता है। दरअसल, रविवार को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को धूल चटाने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अलग अंदाज में अपनी जीत सेलिब्रेट करते नजर आई। फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पंजाब किंग्स के खिलाड़ी 'शेर पंजाबी' गाते हुए अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्या इंडियन क्या फॉरेनर्स सभी खिलाड़ी पंजाबी में अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, ये वीडियो...

रविवार को ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ ही टीम मेंबर भी नजर आ रहे हैं। जिसमें टीम का हर खिलाड़ी 'शेर पंजाबी' चिल्लाता हुआ एक-दूसरे से ताल से ताल मिला रहा है। वीडियो में शिखर धवन, अर्शदीप, ओडीयन स्मिथ, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा समेत कई खिलाड़ी ताली बजाते हुए अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 में अपनी 2 जीतों को इस तरह सेलीब्रेट करते नजर आए हार्दिक पांड्या, वाइफ और बेटे संग शेयर की क्यूट फोटो

IPL 2022 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को याद आया ये इंसान, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15 साल के इतिहास में पंजाब किंग्स ने एक भी सीजन नहीं जीता है। लेकिन इस बार जिस तरह से उनकी टीम लय में नजर आ रही है यह कहना गलत नहीं होगा कि टीम इस बार अपना पहला खिताब जीत सकती है। बता दें कि अब तक हुए पंजाब किंग्स के तीन मुकाबलों में उसे दो में जीत मिली है। वहीं एक में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। इस समय पंजाब किंग्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।

रविवार को हुए सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के मैच की बात की जाए तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रनों का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को दिया। वहीं सीएसके 20 ओवर भी खेल नहीं पाई और 18 ओवर में ही 126 रनों पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट राहुल चाहर ने चटकाए। इसके बाद युवा खिलाड़ी वैभव अरोड़ा और विदेशी प्लेयर लियाम लिविंगस्टन ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं रबाडा अर्शदीप और ओडीयन स्मिथ के खाते में एक-एक विकेट आया।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs PBKS: चेन्नई के खिलाफ जमकर दहाड़ा पंजाब किंग्स का 'शेर' लियाम लिविंग्स्टन

ICC Women's Cricket World Cup 2022: एलिसा हीली की एक पारी ने बदल दिया क्रिकेट का इतिहास, पति भी AUS टीम में

IPL 2022 RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में पीटा, मैच में लगा सीजन का पहला शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य