IPL 2022, DC vs RR: युवा कप्तानों के बीच होगी कांटे की टक्कर, राजस्थान की नजर नं. 1 पर दिल्ली को जीत की दरकरार

Published : Apr 22, 2022, 02:45 PM IST
IPL 2022, DC vs RR: युवा कप्तानों के बीच होगी कांटे की टक्कर, राजस्थान की नजर नं. 1 पर दिल्ली को जीत की दरकरार

सार

DC vs RR: 22 अप्रैल, शुक्रवार को टाटा आईपीएल 2022 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला होगा। यानी कि 2 युवा कप्तान ऋषभ पंत और संजू सैमसन की टीम पूरे दमखम से मैदान पर उतरेगी। इस सीजन राजस्थान रॉयल्स बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है और जॉस बटलर के अलावा युजवेंद्र चहल भी शानदार मैच खेल रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी आईपीएल 2022 में स्ट्रगल करना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल टाटा आईपीएल के इस सीजन के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। एक जीत के साथ राजस्थान फिर नंबर 1 पर आ जाएगी।

क्या कहते है आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 24 मुकाबले हुए हैं। जिसमें दोनों टीमें बिल्कुल बराबरी पर है। 12 मैच दिल्ली ने जीते हैं तो वहीं 12 मैच राजस्थान के पक्ष में रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अगर पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स हावी रही है। उसने चार मुकाबले जीते हैं तो वहीं 2021 में केवल एक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीता था।

IPL की परफॉर्मेंस
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अबतक छह मैच खेले, जहां वे तीन मैच जीतने में सफल रहे, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन में छह मैच खेले जहां उन्होंने चार मैच जीते। दिल्ली ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 9 विकेट से मैच जीता। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 7 रन से मैच जीत लिया था।

DC के संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, सरफ़राज़ खान, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।

RR के संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, करुण नायर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैकॉय।

यह भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

कौन है अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने वाली यह लड़की, सोशल मीडिया पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

बेटे की मौत के बाद बेटी संग पहली बार नजर आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेहरे पर साफ नजर आ रही उदासी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज