DC vs SRH: IPL 2022 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में SRH के उमरान मलिक ने 157 KMPH की रफ्तार से इस सीजन की सबसे तेज बॉल डाली।
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल में हर दिन कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता रहता है। कुछ इसी तरह से गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के 15 साल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद डाली। इस पूरे सीजन उमरान मलिक अपनी तेज गेंदबाजी के चलते चर्चा में बने हुए हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि कौन है जम्मू कश्मीर की गलियों से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय करने वाले उमरान मलिक...
कौन है उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर से आया ये खिलाड़ी आज आईपीएल 2022 में अपनी तेज तर्रार बॉलिंग के चलते सुर्खियों में बना है। लेकिन उनका क्रिकेटर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ। उमरान के घर में मां-बाप के अलावा 2 बड़ी बहने है। उनके पिता अब्दुल राशिद सब्जी और फल बेचा करते थे, लेकिन उन्होंने उमरान के क्रिकेट के प्रति लगाव को देखने के बाद उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने भेजा। बेटे ने भी कड़ी मेहनत और लगन से अपने पिता के सपने को पूरा किया और क्रिकेट में अपनी जगह बनाई।
स्पीड किंग उमरान
उमरान की स्पीड देखने के बाद उनका अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हो गया। उस समय बॉलिंग करने के लिए उनके पास स्पाइक शूज नहीं थे। इसके बाद उनके एक दोस्त ने उन्हें स्पाइक शूज दिए और फिर इस स्पीड किंग ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया। पिछले साल आईपीएल के दौरान टी नटराजन के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद उन्हें टीम में खेलना का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को खूब भुनाया और इस साल टीम के सबसे अहम गेंदबाज बन गए है। उन्होंने अबतक आईपीएल के 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए है। पिछले साल उन्हें t20 वर्ल्ड कप में बतौर नेट्स गेंदबाज के रूप में चुना गया था।
IPL 2022 की सबसे तेज गेंद
गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया और उमरान मलिक ने इस सीजन के सबसे तेज और पूरे आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज बॉल डाली है। उन्होंने 19वें ओवर में 157 KMPH की रफ्तार से बॉल डाली, जो इस सीजन की सबसे तेज डिलीवरी थी। उमरान से पहले केवल एक खिलाड़ी शॉन टैट ने 157.71 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली थी।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट पर BCCI ने लगाया दो साल का बैन, स्टेडियम में एंट्री बंद