IPL 2022: दिल्ली ने कोलकता को 44 रनों से हराया, कुलदीप की फिरकी में फंसी KKR की टीम

Published : Apr 10, 2022, 08:53 PM IST
IPL 2022: दिल्ली ने कोलकता को 44 रनों से हराया, कुलदीप की फिरकी में फंसी KKR की टीम

सार

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की।  डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया। वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वहीं, ओपनर पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। 

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2022 में रविवार को कोलकता और दिल्ली के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से हारा दिया।  पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 215 रन बनाए। लक्ष्य का हासिल करने के लिए मैदान में उतरी कोलकता टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कोलकता की टीम 171 रनों में ऑलआउट हो गई।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022: पहले मैच में शून्य पर आउट हुआ था ये खिलाड़ी, फिर 3 करोड़ में लगी बोली, अब MI के खिलाफ जड़े 6 सिक्स

दिल्ली की टीम के लिए शॉ और वार्नर ने खेली शानदार पारी
दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाया। वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वहीं, ओपनर पृथ्वी शॉ ने 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। टीम को मजबूत शुरुआत मिलने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। वहीं, शार्दूल ठाकुर ने 11 गेंदों पर नाबाद 29 रने बनाए। 

नरेन को मिले सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच में केकेआर के गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट मिले। आंद्रे रसेल, उमेश यादव औऱ वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। 

केकेआर की खराब शुरुआत
कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे ने 14 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली तो वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 8 गेंदों में 18 रन बनाए। केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली लेकिन ये पारी उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। 

कुलदीप का जलवा
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद को 3 विकेट मिले। जबकि शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लिए।  

PREV

Recommended Stories

IND U19 vs PAK U19: कल पाकिस्तान के सामने होंगे भारत के 5 खूंखार शेर, इस बार बचना मुश्किल!
T20I World Cup 2026 Free Streaming: फ्री में टी20 वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले कहां देखे सकते हैं?