सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक विदेशी खिलाड़ी की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पूरी टीम को क्वारंटीन कर दिया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) पर एक बार फिर कोरोना (corona virus) का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक विदेशी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी को बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अगले आईपीएल मैच के लिए पुणे जाना था, लेकिन अभी इसे रोक दिया गया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के ही एक फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर में कुछ लक्षण दिखे और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। डीसी को आज पुणे की यात्रा करनी थी। लेकिन सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन कर दिया गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं लेकिन आरटी-पीसीआर परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
आईपीएल बायो-बबल के बाहर COVID के मामले बढ़ने के साथ, बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। बता दें कि पिछले सीजन में भी अप्रैल में कोविड केस बढ़ने के बाद आईपीएल 2020 को बीच में ही रोक दिया गया था। जिसका बाकी का सीजन सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा हुआ था।
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 55 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ, शहर में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 10, 58, 765 हो गई। फिलहाल मुंबई में सक्रिय मामले 349 हैं।
इसे भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन जैसे मांग में लाल सिंदूर लगाए दिखी हसीन जहां, लोगों ने पूछ लिया नए पति का नाम
हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज
KL Rahul Birthday: सिर्फ अथिया शेट्टी ही नहीं इन हीरोइनों के साथ भी जुड़ चुका है इस खिलाड़ी का नाम