IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच

Indian Premier League 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 9:23 AM IST / Updated: Mar 23 2022, 03:01 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए आईपीएल मैचों के दौरान फैंस को स्टेडियमों में जाने की अनुमति दे दी है। बुधवार को जारी एक बयान में इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने घोषणा की, "हम आईपीएल 2022 के दौरान प्रशंसकों को स्टेडियमों में जाने की अनुमति दे रहे हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण मैच में 25% फैंस की अनुमति होगी।" 

आधिकारिक बयान में कहा गया, "यह लीग एक महत्वपूर्ण अवसर होगी, क्योंकि आईपीएल के 15वें सीजन में महामारी के कारण एक छोटे अंतराल के बाद फैंस का स्टेडियम में वापस स्वागत होगा। उत्साही क्रिकेट फैंस हाई वोल्टेज मैच देखने के लिए तैयार हैं। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट फैंस का सबसे पसंदीदा यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे सफल आयोजन होगा।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"

सीएसके और केकेआर के बीच होगा पहला मुकाबला 

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस सीजन में सभी मैच मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15-15 मैच पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।  

आईपीएल के लिए क्यों दिवाने हैं फैंस 

आईपीएल भारत के एक त्योहार की तरह है, जिसे देखना हर कोई पसंद करता है। यहां दुनिया भर के मशहूर क्रिकेटर अपना हुनर दिखाते हैं। मैचों में लगे छक्के और चौके दर्शकों को काफी रोमांच से भर देते हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है, जिसे लाखों लोग स्टेडियम और अपने घरों से देखना पसंद करते हैं। हर एक सीजन के साथ इस लीग का दायरा बढ़ता जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की खबर, जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकता है ये तूफानी गेंदबाज

IPL 2022: BCCI के खिलाफ खुलकर बोले रवि शास्त्री, रोहित की बजाय इन प्लेयर्स को बताया भविष्य का कप्तान

IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ