रहमान की अवाज का जादू और रणवीर की धाकड़ परफॉर्मेंस ऐसे शुरू हुई IPL 2022 की फाइनल की शाम

Rajasthan royals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की क्लोजिंग सेरेमनी हुई। जिसमें एआर रहमान से लेकर नीति मोहन और रणवीर सिंह ने शानदार परफॉरमेंस दी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले आईपीएल 2022 का समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें रणवीर सिंह (ranveer singh) से लेकर ए आर रहमान (AR rahman) और सिंगर नीति मोहन तक ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम की थीम 'भारत की आजादी के 75 साल' है। इस दौरान ए आर रहमान ने 'जय हो' और 'रंग दे बसंती' जैसे देशभक्ति गीतों से अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे हर दर्शक को अपनी आवाज के जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की धुआंधार परफॉर्मेंस ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि आज आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है...

रणवीर सिंह की धुआंधार परफॉर्मेंस 
इंडियन प्रीमियर लीग की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने धमाकेदार शुरुआत की और 15 मिनट तक उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत उन्होंने फिल्म '83' के गाने 'जीतेगा जीतेगा' गाने से की। इस दौरान उन्होंने केजीएफ के डायलॉग से लेकर आरआरआर के गाने 'नाचो नाचो' और 'वाठी कमिंग' जैसे गानों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के गाने 'मल्हारी' और 'ऐंवी ऐंवी लुट गया' जैसे गानों पर भी जमकर ठुमके लगा।

Latest Videos

देशभक्ति से ओतप्रोत रही रहमान की परफॉर्मेंस 
रणवीर सिंह के बाद मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और उनकी टीम शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची। अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत रहमान ने 'वंदे मातरम' गाने से की इस दौरान पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' जैसे नारे लगा रहा था। इसके बाद रहमान ने अपनी फिल्म 'लगान', 'जय हो', 'रंग दे बसंती' गाने गाए। ए आर रहमान के साथ मोहित चौहान, नीति मोहन, ब्लेज़, शिवमणि, साशा त्रिपाठी और श्वेता मोहन भी शामिल थे।

अमीर खान करेंगे अपनी फिल्म को प्रमोट
इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर पहली बार किसी फिल्म का ट्रेलर लांच होने वाला है। जहां, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस दौरान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। इससे पहले आमिर आईपीएल की कमेंट्री करते भी नजर आए और इस दौरान उन्होंने गजुरात के खिलाड़ी राशिद खान से बातचीत भी की।

राजस्थान और गुजरात की जंग
बता दें कि आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी के बाद राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच धमाकेदार मुकाबला शुरू हुआ। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। अब देखना यह होगा कि आईपीएल 2022 की ट्रॉफी कौन सी टीम अपने नाम करती है। गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर खेल रही है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit