IPL 2022: आखिर क्यों हार्दिक की फील्डिंग देख हंस पड़ा पूरा स्टेडियम, खिलाड़ी भी देखकर नहीं छुपा पाए अपनी हंसी

GT vs RR: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम ने पहला क्वालीफायर मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, लेकिन इस दौरान मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते हार्दिक पांड्या के ऊपर पूरा स्टेडियम हंसने लगा।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच में खेला गया। जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात की टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते हार्दिक पंड्या की किरकिरी हो गई और पूरा स्टेडियम ही उनके ऊपर हंसने लगा। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मैच के दौरान पहली पारी में हार्दिक पांड्या कैच पकड़ने के दौरान धड़ाम से नीचे गिर गए। उसके बाद उन्हें देखकर हर कोई हंसने लगा हालांकि, झट से हार्दिक मैदान पर खड़े हो गए और दोबारा फील्डिंग करने लगे।

क्या है पूरा मामला
राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के 17वें ओवर में यश दयाल गेंदबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने जोस बटलर को बॉल डाली। बटलर ने बड़ा शॉट खेला बॉल हवा में लॉन्ग ऑफ पर गई जिसे पकड़ने के लिए हार्दिक पांड्या ने छलांग लगाई, लेकिन पांव फिसलते ही हार्दिक जमीन पर धड़ाम से गिर गए और उधर गेंद गप्पा खाकर बाउंड्री के बाहर चली गई। हार्दिक की ये फील्डिंग को देखने के बाद पूरा स्टेडियम हंसी से गूंज उठा। वहीं जोस बटलर भी यह देख कर हंसने लगे, क्योंकि हार्दिक ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।

Latest Videos

इस मैच में जोस बटलर ने 56 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, वह 19वें ओवर की 6वीं गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि, जोस बटलर का कैच छोड़ने के चलते हार्दिक पांड्या की खूब किरकिरी हुई और उन्हें सोशल मीडिय पर ट्रोल भी किया गया।

दूसरी पारी में हार्दिक पांड्या ने अपनी गलती को सुधारते हुए अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली और 27 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए और डेविड मिलर के साथ 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। इसके साथ ही उनकी टीम ने 7 विकेट से यह मैच राजस्थान रॉयल्स से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। अब गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

ये भी देखें : RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat