IPL 2022 GT vs SRH: केन विलियमसन ने रोका गुजरात का विजयरथ, हैदराबाद 8 विकेट से जीता

आईपीएल 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के बीच सोमवार को नवी मुंबई में डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में मुकाबला हुआ। 
 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 11, 2022 6:47 PM IST / Updated: Apr 12 2022, 01:28 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का आमना-सामना हुआ। हैदराबाद ने इस बार अबतक की अजेय गुजरात टाइटन्स को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हराकर उनके विजयरथ को रोक दिया। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाले गुजरात टाइटन्स की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन है।

नवी मुंबई में डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया। वह अंततक आउट नहीं हुए। जबकि अभिनव मनोहर ने 35 रनों की पारी खेली। 

सनराइजर्स ने एकतरफा मुकाबला जीता

गुजरात टाइटन्स द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। लक्ष्य को हासिल करने में सनराइजर्स को केवल दो विकेट का नुकसान हुआ। सनराइजर्स के बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार 57 रन बनाए तो अभिषेक शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली। विलियमसन ने अपने 57 रन 42 गेंदों पर चार सिक्सर और दो चौक्कों की सहायता से बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 32 गेंद खेलकर छह चौकों की सहायता से 42 रन बटोरे। निकोलस पूरन ने 34 रनों के साथ अंत तक आउट नहीं हुए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी के साथ एक विकेट भी चटकाए।

आईपीएल में गुजरात टाइटन्स का पहला सीजन

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की टीम का यह पहला सीजन है। कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटन्स ने अपने पहले ही सीजन में धमाल मचाया हुआ है। शुरूआत के तीन मैचों में यह टीम अजेय रही है। हालांकि, सोमवार को हुए चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस सीजन में दमदार दावेदारी कर रही है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

Share this article
click me!