बेड पर जाते ही हार्दिक पांड्या को करना पड़ता है ये काम, नहीं तो रात भर चैन से सो नहीं पाते

Published : Apr 21, 2022, 10:51 AM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 12:57 PM IST
बेड पर जाते ही हार्दिक पांड्या को करना पड़ता है ये काम, नहीं तो रात भर चैन से सो नहीं पाते

सार

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह सोने से पहले अपने ढाई साल के बेटे अगस्त्य पांड्या को स्टोरी बुक पढ़ाते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier league) का धमाकेदार सीजन चल रहा है और इस वक्त पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम कमाल कर रही है। साथ ही पहली बार कप्तानी निभा रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इस सीजन फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मैदान पर पसीना बहाने के साथ ही वो फादर ड्यूटी भी निभा रहे हैं। जी हां, बुधवार रात को उनकी वाइफ नताशा स्टेवकोविक (Natasha stankovic) ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक और बेटे अगस्त्य (Agastya Pandya) की तस्वीर शेयर की है, जिसमें हार्दिक अपने छोटे से बेटे को स्टोरी बुक पढ़ाते नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से हार्दिक पांड्या चैन से सोने के लिए अपने बेटे की डिमांड पूरी कर रहे है...

आईपीएल के खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं और खासकर जब गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की बात हो, तो वो अपनी लाइफस्टाइल, अपनी खूबसूरत वाइफ नताशा स्टेनकोविक और ढाई साल के बेटे अगस्त्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बीच बुधवार को भी उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक मैदान पर पसीना बहाते या जिम सेशन करते नहीं बल्कि बिस्तर पर लेटे हुए अपने बेटे को 365 मोरल स्टोरी वाली बुक पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इंस्टा स्टोरी पर उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने ये क्यूट सी फोटो शेयर की, जिसे हार्दिक ने भी अपनी वॉल पर पोस्ट किया। 

इस पूरे आईपीएल के सीजन में हार्दिक पांड्या उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य पंड्या मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है। मैच के दौरान जहां नताशा स्टेनकोविक अपने पति को चीयर करती नजर आती हैं, तो मैदान के बाहर जब हार्दिक अपने परिवार के साथ होते तो अपने बेटे के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। इससे पहले भी हार्दिक की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने बेटे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आ रहे थे।

आईपीएल के इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। खुद कप्तान साहब 5 मैचों में 228 रन और 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 6 मैच में से 5 जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है। टीम का अगला मुकाबला 23 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।

यह भी पढ़ें- कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 15 साल लंबे करियर का हुआ अंत, खेलते रहेंगे IPL

न्यूजीलैंड के इस प्लेयर को पसंद आया चेन्नई का ट्रेडिशनल ड्रेस, पार्टी में इस अंदाज में दिखी माही और CSK की टीम

बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज