मैदान के बाहर बहुत शर्मिला है ये खिलाड़ी, इस इंडियन प्लेयर का मुरीद हुआ श्रीलंका का दिग्गज, कहा- ये असाधारण है

IPL का 2022 फाइनल मुकाबला रविवार (29 मई ) को खेला जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि इस बीर IPL को नया चैंपियन मिलेगा। गुजरात नई टीम है वहीं, राजस्थान रॉयल 2008 में खिताब अपने नाम कर चुकी है।  

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा ने इस मौके पर कप्तान संजू सैमसन (sanju Samson) की तारीफ की है। उन्होंने संजू सैमसन का आसाधरण खिलाड़ी बताया। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने कहा है कि संजू सैमसन ने टीम के लिए बतौर कप्तान, विकेटकीपर और बैट्समैन के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है।

क्या कहा संगकारा ने
आरसीबी के मैच जीतने के बाद कुमार संगराकारा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। संजू अपनी भूमिका में परिपक्व हुए हैं। संगकारा ने बताया कि संजू मीठा बोलने वाले व्यक्ति हैं और शर्मीले भी हैं। लेकिन जब वो मैदान में होते हैं तो उनका कोई जवाब नहीं होता है। बतौर कप्तान उनके अंदर जीत की भूख दिखती है। 

Latest Videos

दूसरी बार फाइनल में पहुंची है राजस्थान की टीम
संजू राजस्थान रॉयल्स के दूसरे कप्तान है जो टीम को फाइनल में लेकर गए हैं। इससे पहले IPL के पहले सीजन में राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब भी जीता था। उसके बाद राजस्थान की टीम दोबारा फाइनल में कभी नहीं पहुंची। अब गुजरात के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने संजू सैमसन की जमकर तारीफ की है। बता दें कि फाइनल मुकाबला रविवार (29 मई ) को खेला जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि इस बीर IPL को नया चैंपियन मिलेगा।

बटलर की भी की तारीफ
कुमार संगकारा ने जॉस बटलर की भी तारीफ की है। उन्होंने बटलर के प्रदर्शन के बारे में कहा वह टी20 में एक बल्लेबाज के रूप में उनके प्रदर्शन के शब्दों में बयान देना थोड़ा मुश्किल है। इस सीजन में उन्होंने अच्छी शुरूआत की, बीच में कुछ डगमगाए लेकिन फिर लय पकड़ी। उन्होंने स्वीकार किया कि वह भी इंसान हैं और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते। उसके पास सारे स्ट्रोक्स हैं और वह खेल को बखूबी समझते हैं।

ये भी देखें : मैच जीता लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन गया बेंगलुरु का खिलाड़ी, अगले मैच में क्या हो पाएगी वापसी

RCB की हार और राजस्थान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मींस की बाढ़, इस तरह यूजर्स कर रहे ट्रोल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh