IPL 2022, KKR vs PBKS: कोलकाता की जीत के हीरो रसेल की तूफानी पारी से पंजाब की 6 विकेट से हार

टाटा आईपीएल 2022 के 8वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स  (KKR vs PBKS) आमने-सामने हैं। केकेआर ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 138 रन का लक्ष्य दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2022 6:17 AM IST / Updated: Apr 02 2022, 12:58 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं। शुक्रवार, 1 अप्रैल को लीग का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab kings) और कोलकाता नाइटराइडर्स (kolkata knight riders) के बीच खेला गया है। केकेआर ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 10 विकेट खोकर 137 रन बनाए। पूरी टीम 18.2 ओवर में आउट हो गई। 16 गेंद में 25 रन बनाकर रवाडा आउट हुए। उमेश यादव ने चार विकेट लिए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स को 138 रन का लक्ष्य मिला है।कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल की धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से छह विकेट से जीत लिया। केकेआर ने लक्ष्य 33 गेंद रहते ही पूरा कर लिया।

शुरूआती झटकों के बावजूद कोलकाला की शुरूआत अच्छी रही। कोलकाता के जीत के सूत्रधार आंद्रे रसेल बने। आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 8 सिक्सर और दो बाउंड्री की सहायता से नाबाद 71 रन बनाएं और जीत की इबारत लिख दी। 

आईपीएल 2022 में दोनों ही टीमों की शुरुआत शानदार रही। एक तरफ जहां पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत का आगाज किया। तो वहीं पंजाब किंग्स ने भी अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात दी थी। हालांकि, केकेआर अपना दूसरे मैच में आरसीबी से हार गया था। लेकिन अब वह इस हार को भुलाकर केकेआर ने जीत का स्वाद चख लिया है जबकि पंजाब अपनी जीत का लय बरकरार नहीं रख सकी।

केकेआर की यह थी 20वीं जीत

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में अब तक कुल 30 बार मैच खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 बार जीत दर्ज की है, तो वहीं पंजाब को केवल 10 मैचों में जीत मिली है। पंजाब के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 245 रन और सबसे कम 109 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 214 और सबसे कम 119 रन बनाए हैं। पिछले 2 साल के आंकड़े देखें तो दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले हुए जिसमें केकेआर ने दो और पंजाब ने एक मैच जीता है।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 CSK vs LSG: पहली गेंद से ही माही मार रहा है...और फैंस खुशी से झूम रहे हैं...

IPL 2022 CSK vs LSG रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे की ताबड़तोड़ पारियों से विशाल स्कोर पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2022: अब दोगुनी होगी मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम में लौट आया ये तूफानी बल्लेबाज

Women's World Cup 2022: हार पर 'रार', खराब प्रदर्शन के बाद कोच समेत इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

Read more Articles on
Share this article
click me!