IPL 2022: 20 करोड़ की सैलरी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं केएल राहुल

आईपीएल (IPL) की नई टीम लखनऊ ने टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टीम में शामिल करने के लिए 20 करोड़ रुपए की सैलरी ऑफर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 1:17 PM IST / Updated: Nov 30 2021, 07:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने उन्हें 20 करोड़ की भारी भरकम सैलरी ऑफर की है। लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राहुल भी पूरी तरह से पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं। फ्रेंचाइजी और राहुल के बीच बातचीत जारी है और यह अंतिम चरण में है। अगर राहुल को 20 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है तो वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर उन्हें हर सीजन के लिए 18 करोड़ रुपए की सैलरी देता है। 

Latest Videos

भारतीय टीम में केएल राहुल की भूमिका काफी अहम है। वे टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं। पिछले कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। ऐसे में उनके जैसे खिलाड़ी को अपने दल में शामिल कर लखनऊ फ्रेंचाइजी अपना पक्ष मजबूत करना चाहेगी। लखनऊ फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल (2022) में भाग लेगी। इसी साल दो टीमों के लिए लगी बोली में आरपीजीएस ग्रुप (RPSG Group) ने मालिक आरपी राजीव गोयनका ने 7000 करोड़ में लखनऊ की फ्रेंचाइजी हासिल की थी। 

पंजाब ने अभी तक नहीं किया राहुल को रिटेन: 

इससे पहले केएल राहुल के पंजाब किंग्स के साथ रिश्तों में कुछ खटास भी देखने को मिली थी। कप्तान राहुल की बातों में फ्रेंचाइजी गंभीरता से नहीं ले रही थी और उन पर कई चीजें बेवजह थोपी जा रही थी। इन्हीं सब बातों मे राहुल को पंजाब की टीम छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। राहुल काफी पहले ही आईपीएल में नई टीम के साथ जुड़ने के मन बना चुके थे। अब अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो केएल राहुल लखनऊ के लिए अगला आईपीएल सीजन खेलते दिखाई दे सकते हैं। 

एक समस्या ये भी: 

वैसे राहुल का लखनऊ के साथ जुड़ना इतना भी आसान नहीं है। पंजाब किंग्स की टीम ने बीसीसीआई से लखनऊ फ्रेंचाइजी की शिकायत की है। पंजाब का आरोप है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी नियमों के विपरित जाकर केएल राहुल को तोड़ने का प्रयास कर रही है। इस बारे में बीसीसीआई दोनों पक्षों को सुनेगा और उसके बाद कोई निर्णय लेगा। अगर जांच में ऐसा पाया जाता है कि लखनऊ ने नियमों के विपरित जाकर केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया है तो फ्रेंचाइजी पर बीसीसीआई कार्रवाई भी कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: कीवी टीम ने रोचक अंदाज में कानपुर को कहा 'अलविदा', सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Ashes Series: कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल के चलते रद्द हो सकता है 5वां एशेज टेस्ट

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक का कट सकता है पत्ता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों