सार

सख्त प्रोटोकॉल और कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण पर्थ में पांचवां और एशेज का अंतिम टेस्ट होना मुश्किल नजर आ रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia  Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) का पहला मैच 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इसी सीरीज के पहले से ही काफी विवाद हो चुके हैं और अब एक नई मुसीबत ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) की चिंता बढ़ा दी है। 

कोरोना प्रकोप के कारण टल सकता है पांचवां टेस्ट: 

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप और सख्त प्रोटोकॉल और कोविड के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण पर्थ में पांचवां और एशेज का अंतिम टेस्ट होना मुश्किल नजर आ रहा है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने मंगलवार को कहा, "नए वेरिएंट के कारण सख्त सीमा प्रतिबंध लागू रहेंगे और खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना आवश्यक होगा। उन्होंने पांचवें टेस्ट में क्रिकेटरों की पत्नियों और प्रेमिकाओं के आने पर भी रोक लगा दी है। यह टेस्ट 14 जनवरी से 60 हजार की क्षमता वाले ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है।" 

14 दिनों के क्वारंटीन भी करना होगा पूरा: 

इसके अलावा मैकगोवन ने बताया, "कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने राज्य की सीमाओं को फिर से खोलने की योजना को खराब कर दिया है। क्रिकेटरों को स्थानीय नियमों के अनुसार 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना आवश्यक होगा। साथ ही स्टाफ के सदस्यों और प्रसारण टीम के लिए कोई छूट नहीं होगी, क्योंकि उन्हें भी दो सप्ताह के लिए और बाद में पूरे मैच के दौरान अलग-थलग रहना होगा।"  

एशेज सीरीज से पहले ही विवाद जारी है। सीरीज शुरू होने के दो सप्ताह पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान टीम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया को पेट कमिंस को टेस्ट टीम की कमान सौंपनी पड़ी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया था। स्मिथ का उपकप्तान बनाया जाना भी विवादों में आ गया। पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और इयान चैपल ने स्मिथ का उपकप्तान बनाया जाना कुछ ठीक नहीं लगा। दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक का कट सकता है पत्ता

IND vs NZ: अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले अश्विन को भज्जी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

Rahul Tewatia Wedding: इस लड़की के प्यार में बोल्ड हुआ 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाला खिलाड़ी, देखें फोटोज