IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। उसे 17 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 मैच में जीत हासिल हुई है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जा रहा है। केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) पहले बल्लेबाजी करेगी।
इस साल केकेआर अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान पर उतर रही है। तो वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स भी पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में नहीं, बल्कि रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेलती नजर आएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तानों की कैप्टनशिप में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं...
यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। उसे 17 मैचों में जीत मिली है, तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 मैच में जीत हासिल हुई है। सीएसके ने अब तक केकेआर के खिलाफ 1 मैच में सबसे ज्यादा 220 रन बनाए हैं। वहीं, केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं।
नए कप्तानों के लिए नई चुनौतियां
सीएसके और केकेआर दोनों ही इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर रही हैं। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंपी गई है, तो वहीं श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं। दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन कप्तानी का जिम्मा उठाना दोनों के लिए चुनौती भरा होगा। श्रेयस अय्यर ने कुछ समय दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी की थी। साल 2021 आईपीएल में उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी। वहीं, रविंद्र जडेजा पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। हालांकि, उनकी ऑलराउंडर स्किल्स और धोनी का बैक सपोर्ट टीम को मजबूती दे सकता है।
केकेआर के किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं और इससे टीम को अच्छी स्थिति में रहने की उम्मीद है। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, अजिंक्य रहाणे पर भी बड़ा स्कोर खड़ा करने का जिम्मा होगा। वहीं, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। गेंदबाजी में टीम पैट कमिंस को टीम में वापस लाने में कामयाब रही है। उनके साथ शिवम मावी और उमेश यादव के तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे वहीं। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन स्पिन गेंदबाजी करेंगे।
सीएसके किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन हैं और वे टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू करना चाहेंगे। दीपक चाहर चोट के कारण सीजन का बड़ा हिस्सा नहीं खेल पाएंगे, जबकि मोईन अली के वीजा मुद्दों के कारण पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच के लिए मोइन अली की जगह कौन लेता है। ऐसा लगता है कि डेवोन कॉनवे रुतुराज गायकवाड़ के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और रोबिन उथप्पा के तीसरे नंबर पर आने की संभावना है। मीडिल ऑर्डर में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो आदि खिलाड़ी होंगे। तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने एडम मिल्ने की क्षमता पर भरोसा किया है। इसके अलावा दीपक की जगह टीम तुषार देशपांडे को मौका दे सकती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।
यह भी पढ़ें:
KKR vs CSK: बिना पैसे खर्च किए देखना है IPL 2022 का रोमांच, तो इस तरह करें मैच की लाइवस्ट्रीमिंग
IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है ऐसा, टूटने जा रहे हैं पिछले सभी रिकॉर्ड्स