आईपीएल 2022 के बीच हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य अपने ताऊ क्रुणाल पांड्या को सपोर्ट करता नजर आया और पिता नहीं बल्कि उनकी टीम की जर्सी पहनी।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का धमाकेदार सीजन चल रहा है और टी 20 लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचती जा रही है। वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों और टीम के सपोर्टर्स भी लगातार अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच लखनऊ सुपरजाइंट्स (lucknow supergiants) को उसका सबसे छोटा सपोर्टर मिला। जी हां, एलएसजी के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने भाई हार्दिक पांड्या (Krunal Pandya) के बेटे अगस्त्य (agastya Pandya) की तस्वीर शेयर की और बताया कि अगस्त्य उनका लकी चार्म है और हमेशा उनकी टीम को सपोर्ट करता है। आइए आपको भी दिखाते हार्दिक के बेटे की क्यूट फोटोज...
सोमवार को क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य पांड्या नजर आ रहा है और उसने गुजरात टाइटंस नहीं बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स की जर्सी पहनी हुई है। जिसके ऊपर बकायदा उसका नाम लिखा हुआ है। तो वहीं, दूसरी तस्वीर में अगस्त्य चश्मा लगाकर बेहद ही क्यूट लग रहा है। फोटो शेयर कर क्रुणाल ने लिखा- कल के खेल के लिए मेरा लकी चार्म मिला। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 1.2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, हार्दिक की वाइफ ने इसपर लव इमोजी बनाई तो एक फैन ने लिखा कि 'अगस्त्य पार्टी बदल ली।'
बता दें कि इस समय हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस नंबर वन पर काबिज है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। तो वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है और वह भी प्लेऑफ की रेस में दूसरे नंबर पर है। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला आज (10 मई) को गुजरात टाइंटस से होगा। यानी इस मैच में अगस्त्य पापा नहीं बल्कि ताऊ को सपोर्ट करता नजर आएगा।
वहीं, इस सीजन क्रुणाल पांड्या की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस साल मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर यह खिलाड़ी लखनऊ की टीम में आया और यहां आकर अपना जलवा बिखेरा। 11 मैचों में क्रुणाल पांड्या 8 विकेट और 153 रन अपने नाम किए है। दूसरी ओर हार्दिक इस सीजन गुजरात टाइंट्स की कप्तानी कर रहे है और अपनी टीम को 1 नंबर पर लेकर आए है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2022, MI vs KKR: जसप्रीत बुमराह के 10 रन देकर 5 विकेट लेने के बावजूद हार गई मुंबई इंडियंस