IPL 2022: पहली बार आमने-सामने होंगे 2 भाई, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा महामुकाबला

IPL 2022, LSG vs GT: टाटा आईपीएल 2022 का चौथा मैच 28 मार्च, सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 3:11 AM IST / Updated: Mar 29 2022, 01:04 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : टाटा आईपीएल 2022 (Tata IPL 2022 ) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। अबतक 3 मैच खेले जा चुके हैं। अब सोमवार को चौथे मैच में इस सीजन की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से भिड़ेंगी। इन दोनों टीमों के लिए यह पहला सीजन है और दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर बड़ा प्रभाव डालने की उम्मीद कर रही है। एक तरह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए ये बतौर कप्तान पहला मैच है, तो वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अपनी टीम को एक भी सीरिज नहीं जिताई...

लखनऊ की टीम के की प्लेयर्स
केएल राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स में क्विंटन डी कॉक, यहां तक ​​कि लुईस और मनीष पांडे बल्लेबाजी विभाग संभालेंगे। इसके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम अपना स्पिन विभाग संभालेंगे। दुष्मंथा, आवेश और एंड्रयू टाय पेस अटैक करेंगे। उनके पास काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में कुछ उपयोगी ऑलराउंडर भी हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इतनी स्टाइलिश है पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल की वाइफ, देखें मैच के बाद किस तरह दे रही पोज

IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी-पंजाब किंग्स की ओर से रनों की सुनामी, मैच में बने 413 रन और लगे 27 छक्के

गुजरात टाइटंस के की प्लेयर्स
हार्दिक पांड्या के रूप में एक नए कप्तान के साथ गुजरात टाइटंस टीम में वही एनर्जी लाने की उम्मीद कर रहा होगा जो पांड्या के पास है। वहीं, गुजरात टाइटन्स ने राशिद खान को अपना उप-कप्तान बनाया है। टीम में बैटिंग ऑर्डर संभालने के लिए शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑलराउंडरों में कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान शामिल हैं। लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी बॉलिंग पक्ष को मजबूती देंगे। कुल मिलाकर ये टीम फुल पावर पैक नजर आ रही है, लेकिन अपने शुरुआती खेलों में टीम अल्जारी जोसेफ को याद करेंगी।

आमने-सामने होंगे 2 भाई
सालों से मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेलने वाले भाई यानी कि क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या पहली बार एक-दूसरे के साथ नहीं बल्कि, एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। जी हां, एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की टीम ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, तो वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 8 करोड़ 25 लाख रुपए की मोटी रकम चुकाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

क्रिकेट प्रेमी इन दो नई फ्रैंचाइजी को अपने पहले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित है। दोनों छोर से ब्लॉकबस्टर खिलाड़ियों के साथ इस मैच के धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs PBKS: डु प्लेसिस और कार्तिक की तूफानी पारियों के सहारे आरसीबी ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर

IPL 2022 MI vs DC: कांटे की टक्कर में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को धोया, अक्षर-ललित ने पलटा मैच का पासा

IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में दिखाई ताकत, ईशान ने खेली तूफानी पारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ