अंजलि तेंदुलकर की जंगल सफारी : खुली जिप्सी में सरिस्का की सैर पर निकलीं, टाइगर साइटिंग हुई तो सेल्फी ली

Published : Mar 28, 2022, 08:40 AM IST
अंजलि तेंदुलकर की जंगल सफारी : खुली जिप्सी में सरिस्का की सैर पर निकलीं, टाइगर साइटिंग हुई तो सेल्फी ली

सार

वह गुरुवार दोपहर स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के मेंबर और फैमिली फ्रेंड्स के साथ सवाई माधोपुर पहुंचीं। यहां उनका दो दिनों तक रुकने का प्रोग्राम था। डॉ. अंजली अपने फ्रेंडस के साथ टाइगर सफारी की आनंद लेने शाम में जंगल सफारी पहुचीं।

अलवर (राजस्थान) :  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) ने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। रविवार शाम अंजलि अपने दोस्तों के साथ राजस्थान (Rajasthan) के अलवर स्थिति सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंची थी। यहां वे खुली जिप्सी में जंगल की सैर पर निकली तो रास्ते में उन्हें दो टाइगर मस्ती करते दिखे। जिन्हें देख अंजलि रोमांचित हो उठीं। उन्होंने टाइगर के साथ सेल्फी ली और विक्ट्री का साइन दिखाया। इस दौरान उनके साथ सरिस्का के क्षेत्र निदेशक आरएन मीना और डीएफओ सुदर्शन शर्मा भी मौजूद रहे। मीना ने ही जिप्सी चलाकर अंजलि और उनकी फ्रेंड्स को जंगल घुमाया।

सेल्फी ली, वीडियो बनाया
अंजली जब सफारी पर निकलीं तो जैसे ही उनकी जिप्सी जंगल के कोर एरिया हरिपुरा के पास पहुंचा उन्हें टाइगर एसटी-7 और एसटी-21 की साइटिंग हुई। दो टाइगर को इतना करीब देखकर अंजलि के खुशी से उलछ पड़ीं। एक जिप्सी में अंजली और उनकी फ्रेंड थी और दूसरी में सरिस्का के अधिकारी। उन्होंने अंजलि की साइटिंग का वीडियो शूट किया और अंजली ने टाइगर के साथ सेल्फी ली। अंजलि के ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। अंजलि फॉरेस्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, उन्होंने फेस मास्क और हैट भी लगाया हुआ है। जैसे ही उन्हें दोनों टाइगर दिखे, उन्होंने मास्क हटा दिया और सेल्फी लेने लगीं।

इसे भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे पर अलग अंदाज में दिखीं कंगना, फिल्म की शूटिंग छोड़ निकल पड़ीं घूमने..शेयर की तस्वीरें

झालाना लेपर्ड रिजर्व की सैर

इससे पहले अंजलि अपने फैमिली फ्रेंड्स के साथ झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंची थी। गुरुवार को उन्होंने रणथंभौर (Ranthambore) की सफारी की थी। वहां उन्हें पांच बाघ-बाघिनों की साइट हुई थी। इसके बाद अंजलि रविवार सुबह जयपुर (Jaipur) में झालाना लेपर्ड रिजर्व में सफारी की और शाम को सरिस्का की सैर पर निकलीं। सरिस्का में सैर से पहले वे भाजपा नेता बन्ना राम मीना और कुछ युवाओं से बातचीत करती भी दिखाई दीं। बता दें कि अंजलि अक्सर यहां आया करती हैं। इससे पहले वे तीन साल पहले 19 मार्च 2019 को अपने बच्चों के साथ सरिस्का आई थीं। 

इसे भी पढ़ें-पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर दिखे बाघ, डर और रोमांच के बीच लोगों ने कैमरे में किया कैद

इसे भी पढ़ें-इकलौता टाइगर, जिसके माथे की धारियों पर उभरता है CAT और PM, अब शिफ्ट होगा यहां

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!