पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर दिखे बाघ, डर और रोमांच के बीच लोगों ने कैमरे में किया कैद

वीडियो डेस्क।  पन्ना टाइगर रिजर्व में 9 माह में 5 बाघों की मौत के बाद 6 महीने बाद खुले टाइगर रिजर्व में आज सुखद खबर निकल कर सामने आई। जब पर्यटकों को बाघ टाइगर रिजर्व के अंदर लोगों को दिखाई दिया यह बाघ करीब 10 मिनट तक अठखेलियां करता रहा और डर और रोमांच के बीच लोगों ने यह नजारा कैमरे में कैद किया।हालांकि यह बाघ बिना रेडियो कॉलर के है। लेकिन व्यस्त हो चुके बाद अब अपना रेवास ढूंढने के लिए रोड ओपन निकलने लगे हैं और यही कारण है कि पर्यटक यह नजारा कैमरे में कैद कर रहे हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। पन्ना टाइगर रिजर्व में 9 माह में 5 बाघों की मौत के बाद 6 महीने बाद खुले टाइगर रिजर्व में आज सुखद खबर निकल कर सामने आई। जब पर्यटकों को बाघ टाइगर रिजर्व के अंदर लोगों को दिखाई दिया यह बाघ करीब 10 मिनट तक अठखेलियां करता रहा और डर और रोमांच के बीच लोगों ने यह नजारा कैमरे में कैद किया।हालांकि यह बाघ बिना रेडियो कॉलर के है। लेकिन व्यस्त हो चुके बाद अब अपना रेवास ढूंढने के लिए रोड ओपन निकलने लगे हैं और यही कारण है कि पर्यटक यह नजारा कैमरे में कैद कर रहे हैं।

Related Video