GIA Smart Pot: अब पौधे खुद मांगेंगे पानी और आपका अकेलापन भी होगा दूर, आपका दिल जीत लेगा ये पॉट, देखें Video

अगर आप प्लांट्स को पानी देना अक्सर भूल जाते है तो आपकी इस समस्या का समाधान जीआईए स्मार्ट पॉट के जरिए हो जाएगा। इस पॉट से लोगों का अकेलापन भी दूर होगा।

/ Updated: Jun 07 2023, 11:48 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

GIA Smart Pot: क्या आप पौधों के सूखने से परेशान हो चुके हैं? या आप भी हजारों लोगों की तरह से पौधों की सेहत का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं? अगर हमारे इन सवालों को लेकर आपका जवाब हां तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर है। आइए मिलते है GIA Smart Pot से जो कि इन दिनों खासा सुर्खियों में बना हुआ है। यह पॉट एडवांस एआई टेक्नोलॉजी, एक्सप्रेसिव विजुअल्स, इंटरएक्टिव फीचर से लैस है। भारत में बना यह पहला और अकेला ऐसा पॉट है जो आपकी प्लांट केयर रूटीन को आसान बना देता है।

यह खास पॉट क्या करने वाला है आइए इसको लेकर चर्चा करते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं और पौधों को पानी देना भूल गए तो पौधों की सेहत खराब होने से पहले ही यह GIA खुद आवाज देकर पानी मांगेगी। वहीं अगर आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं कि प्लांट को कितने पानी की जरूरत है तो यह पॉट आपको खुद बता देगी कि उसे कितना पानी चाहिए। यह जीआईए क्यूट फेस के साथ अलग-अलग इमोशंस और एक्सप्रेशंस भी बनाती है। इस पॉट को बनाने वाली कंपनी के फाउंडर अमन जायसवाल का कहना है कि जीआईए के साथ हमारा उद्देश्य लोगों को पेड़-पौधे और प्रकृति के करीब लागा है। इसकी मदद से स्ट्रेस भरे दौर में लोगों का अकेलापन भी दूर होगा। माना जा रहा है कि जीआईए को ऑफिस डेस्क और घरों में भी जगह मिलेगी।