
पिता को ताकती रही बेटी, पत्नी का बुरा हाल...सिलीगुड़ी पहुंचा सिंगर प्रशांत तमांग का पार्थिव शरीर
इंडियन आइडल सीजन 3 जीतने के बाद घर-घर में मशहूर हुए सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का रविवार, 11 जनवरी को निधन हो गया, जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमे में हैं। उनकी पत्नी मार्था एले ने इस बात की पुष्टि की कि सिंगर की मौत प्राकृतिक थी, जो सोते समय हुई। प्रशांत के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। आज उनका पार्थिव शरीर सिलीगुड़ी पहुंचा है। यहां हवाई अड्डे पर जैसे ही पत्नी मार्था ने देखा तो उनका रोना बंद नहीं हुआ वहीं बेटी पिता को एकटक ताकती रही।