New Year 2026 में Team India को मिल सकते हैं 5 नए सितारे, 14 साल का खिलाड़ी सबसे आगे

New Year 2026 Indian Cricket: नया साल भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। टीम इंडिया को कई नए और युवा खिलाड़ी मिलने की उम्मीद है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है।

Share this Video

Team India Debut Candidates: साल 2026 क्रिकेट जगत में नया आयाम रचने वाला है, कई ऐसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम में डेब्यू करने के लिए उत्सुक हैं। जिन्हें केवल एक मौके की तलाश है, इसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ही नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो साल 2026 में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। आइए आज एक नजर डालते हैं इन्हीं खिलाड़ियों पर जो इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं...

वैभव सूर्यवंशी 
14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल डेब्यू कर चुके हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अरुणाचल प्रदेश के लिए उन्होंने एक मैच में 190 रनों की पारी खेली थी। वो भारतीय टीम में डेब्यू करने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, जो साल 2026 में T20 फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

आयुष म्हात्रे 
इस लिस्ट में युवा प्लेयर आयुष म्हात्रे भी शामिल है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल 2025 में वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि 2026 में वो भी भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

प्रियांशु आर्य 
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले प्रियांशु आर्य भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणजी ट्रॉफी में डेब्यू के साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 71 रनों की पारी भी खेली थी।

Related Video