विदेशी महिलाओं के बीच देसी ड्रेस में कैट वॉक, घोड़े की भी सवारी, कौन है यह महिला
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। यह महिला विदेशी महिलाओं के बीच देसी परिधान पहने नजर आ रही है। घोड़े की सवारी का वीडियो भी सामने आया है।
राजस्थान के दौसा जिले से ताल्लुक रखने वाली धौली मीणा फिर से चर्चा में हैं। पिछले दिनों वे यूरोप में विदेशी महिलाओं के बीच में देसी परिधान पहन कैट वॉक करती नजर आई थीं। इससे पहले बीच पर स्वीम सूट पहले विदेशी युवतियों के बीच घाघरा लूगड़ी पहन घूमने का वीडियो भी तगड़ा वायरल हुआ था। अब धौली मीणा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है और यह सबसे अनोखा है। वे भूमध्य सागर में बीच के नजदीक घोड़े की सवारी करती नजर आ रही हैं वह भी पूरी तरह से देसी परिधान में।
दरअसल धौली मीणा के पति विदेश सर्विसेज में अधिकारी हैं और इन दिनों उनकी पोस्टिंग यूरोप में हैं। यही कारण है कि यूरोप के कई शहरों में उनको अपने काम से जाना होता है। इसका पूरा आनंद उनकी पत्नी धौली मीणा भी लेती हैं। हाल ही में जुलाई के महीने में पूरे यूरोप देश की विदेशी महिलाओं के सामने घाघरा और लूगड़ी पहनकर यूरोप फैशन वीक 2024 में धौली मीणा ने हिस्सा लिया था। उनका कहना था कि फैशन वीक के पचास साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी भारतीय ने इस तरह से फैशन वीक में हिस्सा लिया।
इससे पहले यूरोप के माल्टा शहर में आयोजित एक सांस्कृकि कार्यक्रम में धौली मीणा ने ऐसा घूमर डांस किया कि विदेशियों को फैन बना लिया। उसके साथ ही विदेशियों को राजस्थान के पारंपरिक भोजन दाल-बाटी और चूरमा का भी स्वाद चढ़ा दिया। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर धौली मीणा देसी गर्ल के नाम से फेमस हैं।