
सवाल तो बनता है! मोहम्मद शमी को क्यों नहीं मिल रहा टीम इंडिया में मौका?
Why Mohammed Shami Not Selected: भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि शानदार फॉर्म में होने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में मौका क्यों नहीं मिल रहा है।
Mohammed Shami Selection Controversy: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि उसे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 से ज्यादा विकेट लिए है और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी सिलेक्टर्स की नजर में नहीं आ रहे या फिर ये कहा जा सकता है कि उन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जिन्हें टेस्ट से लेकर वनडे और T20 सभी फॉर्मेट में नजर अंदाज किया जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनके नाम का जिक्र तक नहीं हुआ, जिस पर सवाल तो बनता है कि आखिर क्या नाराजगी सिलेक्टर्स को मोहम्मद शमी से है?
आखिर क्यों नहीं मिल रहा मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में मौका
मोहम्मद शमी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। चार रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने औसतन 20 ओवर फेंके और 18.60 की औसत से 20 विकेट चटकाए। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 7 मैचों में भी उन्होंने 16 विकेट लिए। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मैच में उन्होंने 11 विकेट अब तक ले लिए हैं। इसके बाद भी 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत और न्यूजीलैंड के बीच घरेलू वनडे सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया। वह पिछले तीन महीने में घरेलू क्रिकेट में देश के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज में से एक रहे हैं।