
फरवरी में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे शिखर धवन, इस विदेशी लड़की को बनाएंगे दुल्हन
Shikhar Dhawan Wedding News: शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर धवन फरवरी के तीसरे हफ्ते में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी करने जा रहे हैं।
Who Is Sophie Shine: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी करने वाले हैं। वो फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में एक ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं। उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्तों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, शिखर धवन या सोफी ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दोनों की शादी को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच हम आपको बताते हैं कौन है उनकी विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन...
कौन है शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली एक बेहद ही खूबसूरत लड़की हैं। उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से पढ़ाई की, इसके बाद लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की। वो प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन की वाइस प्रेसिडेंट है। इतना ही नहीं वो शिखर धवन फाउंडेशन से भी जुड़ी है। सोफी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 41 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए अक्सर वो अपनी तस्वीर शेयर करती रहती है। शिखर धवन के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।