
India vs Bangladesh: क्रिकेट मैदान पर हुईं ये 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
India Bangladesh Controversies: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैदान पर कई बार विवाद देखने को मिले हैं। एमएस धोनी से लेकर T20 वर्ल्ड कप 2026 तक, जानिए India vs Bangladesh की 5 बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी।
India vs Bangladesh 5 Cricket Controversy: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के कहने पर रिलीज कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया। हालांकि, अब आईसीसी ने बांग्लादेश की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच में ये कोई पहले विवाद नहीं है, इससे पहले भी भारत और बांग्लादेश के बीच कई बड़े विवाद हो चुके हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में...
महेंद्र सिंह धोनी की विवादित फोटो
एशिया कप 2016 का फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना था। इस मैच से पहले एक बांग्लादेशी फैन ने उसे समय भारत के कप्तान रहे एमएस धोनी की एक तस्वीर फोटो शॉप करके बनाई थी, जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में एमएस धोनी का कटा हुआ सिर दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर ये विवादित तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी, जिस पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था।
भारत-बांग्लादेश मैच में हुई धक्का मुक्की
भारत और बांग्लादेश के बीच 2020 में अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली, लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ी जीत के जश्न में अपनी सारी हदें पार कर गए और भारतीय टीम से धक्का मुक्की तक करने लगे।