ISRO का PSLV C62 हुआ फेल!

Share this Video

ISRO का साल 2026 का पहला सैटेलाइट मिशन PSLV-C62 असफल हो गया है।आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुए इस मिशन में तीसरे स्टेज में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण रॉकेट अपने निर्धारित रास्ते से भटक गया।इस मिशन के जरिए EOS-09 ‘अन्वेषा’ स्पाई सैटेलाइट समेत कुल 15 सैटेलाइट्स को सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट (SSO) में स्थापित किया जाना था। अन्वेषा सैटेलाइट को DRDO ने विकसित किया था, जो हाइपरस्पेक्ट्रल रिमोट सेंसिंग (HRS) तकनीक से लैस है और दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रखने में बेहद अहम माना जा रहा था।

Related Video