IPL 2022 LSG vs GT: 'राहुल' ने तूफानी पारी खेलकर 'राहुल' की टीम को हराया

IPL 2022 LSG vs GT: गुजरात टाइटंस (Gujaraj Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रोचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। 159 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

IPL 2022 LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के चौथे मुकाबले में सोमवार को गुजरात टाइटंस (Gujaraj Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को रोचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। 159 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पूर्व लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। ये दोनों ही टीमें पहली बार आईपीएल में भाग ले रही हैं। 

राहुल-मिलर ने पलटा मैच का पासा 

Latest Videos

शुरुआत में विकेट खोने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी। ऐसे वक्त में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और डेविड मिलर (David Miller) ने मात्र 34 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी कर मैच गुजरात की ओर मोड़ दिया। तेवतिया ने 166.67  की स्टाइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमाए। इसी तरह डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 30 रन बनाकर अहम योगदान दिया। उन्होंने पारी में 1 चौका और 2 छक्के जमाए। कप्तान हार्दिक पांड्या 28 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस

इससे पूर्व गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। शुबमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद विजय शंकर (4 रन) भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके। मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर दीपक हुडा के शिकार बने। अंत में अभिनव मनोहर ने 7 गेंदों में 15 रन बनाकर जीत को आसान बना दिया। लखनऊ की ओर से दुष्मंता चमीरा ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा आवेश खान, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

खराब शुरुआत के बाद लखनऊ की दमदार वापसी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। हालांकि लखनऊ की शुरुआद बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल (0) मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। इसके बाद 13 के स्कोर पर दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक (7 रन) शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 20 के स्कोर पर एविन लेविस (10 रन) और 29 के स्कोर पर मनीष पांडे (6 रन) के आउट होने के बाद टीम बैकफुट पर आ गई। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: दीपक हुडा और आयुष बदोनी ने फेरा गुजरात की उम्मीदों पर पानी,डेब्यू मैच में ही कर दिया धमाका

दीपक हुडा और आयुष बदोनी का धूम-धड़ाका 

मुश्किल में दिख रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दीपक हुडा और आयुप बदोनी ने संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल दबाव को कम किया बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। दीपक ने 134 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं आयुष ने 41 गेंदों में 54 रन ठोके। उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जमाए। 

मोहम्मद शमी का दमदार प्रदर्शन 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। कप्तान केएल राहुल से से लेकर डी कॉक और मनीष पांडे उनके शिकार बने। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से वरुण अरोन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं राशिद खान के खाते में 1 विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?

IPL 2022 Update: आईपीएल की शुरुआत होते ही दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, अब आगे की राह होगी और कठिन

IPL 2022 LSG vs GT: सुनील गावस्कर ने आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के इन 2 प्लेयर्स के लिए कह दी बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'