IPL 2022, LSG vs RCB: कांटे की होगी लखनऊ और बेंगलुरु की टक्कर, अबतक ऐसी रही दोनों टीमों की परफॉर्मेंस

LSG vs RCB: 19 अप्रैल को टाटा आईपीएल 2022 के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आमने-सामने होंगे। ये मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 7:40 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहली बार आमना-सामना हो रहा है। LSG फिलहाल टाटा आईपीएल के इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि RCB इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों ने अबतक कुल 6 मैच खेले है, जिसमें 4 में उन्हें जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। यानी आज होने वाला मैच कांटे की टक्कर का होगा और दोनों टीमों में आगे निकलने की होड़ रहेगी...

ऐसी रही अबतक की आईपीएल परफॉर्मेंस
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 18 रन से मैच जीत लिया। उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने 103 रन बनाए थे और अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया था। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेला थी, जहां उन्होंने 16 रन से मैच जीत लिया। उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 55 रन और 66 रनों की शानदार पारी खेली थी।

LSG के संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें- पैदा होते ही रोनाल्‍डो के बेटे का हुआ निधन, लेकिन फिर भी 5वीं बार बनें पापा, बेटी सुरक्षित

पति ने आधी टीम को भेजा पवेलियन तो इतनी खुश नजर आई युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, वायरल हो रहा रिएक्शन

IPL 2022, KKR vs RR: जोस बटलर के आतिशी शतक और युजवेंद्र चहल के पांच विकेट्स ने दिलाई राजस्थान को जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!