IPL 2022 LSG vs SRH: अंतिम ओवर तक चले संघर्ष में लखनऊ सुपर जायंट्स जीता, सनराइजर्स हैदराबाद का नहीं खुला खाता

IPL 2022 LSG vs SRH: लखनऊ की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद की दो मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। लखनऊ पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद टीम बिना खाता खोले दसवें नंबर पर है।

IPL 2022 LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 12वें मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gianst) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया। लखनऊ की तीन मैचों में ये दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद की दो मैचों में यह लगातार दूसरी हार है। लखनऊ पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं हैदराबाद टीम बिना खाता खोले दसवें नंबर पर है। 

खराब बल्लेबाजी के कारण हारा हैदराबाद 

Latest Videos

170 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी हैदराबाद निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। टीम की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 30 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 24 गेंदों में 34 रनों की तेज पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर कोई कमाल नहीं दिखा सके और केवल 16 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम (12) ने फिर एक बार निराश किया। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में आ गया जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाज करने वाला ये गेंदबाज, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

आवेश की आक्रामक गेंदबाजी 

हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी के अलावा हार का सबसे बड़ा कारण बने लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान। आवेश ने 4 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 24 देकर देकर 4 विकेट लेते हुए हैदराबाद की कमर तोड़ दी। इसके अलावा जेसन होल्डर ने भी 3 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 विकेट आए। 

ऐसी रही लखनऊ की बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम ने निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से केवल कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुडा (Deepak Hooda) ने ही संघर्ष किया। अन्य बल्लेबाज तो केवल मैदान पर उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए आते-जाते दिखाई दिए। राहुल-दीपक ने चौथे विकेट के लिए मात्र 38 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs SRH: राहुल-दीपक को छोड़ अन्य बल्लेबाजों ने कटाई लखनऊ सुपर जायंट्स की नाक

राहुल-दीपक ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक 

विकेटों के पतन के बीच कप्तान केएल राहुल ने काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा दीपक हुडा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 3 चौके और 3 छक्के जमाए। 

मनीष पांडे का फ्लॉप शो जारी 

इससे पूर्व एलएसजी की शुरुआत काफी खराब रही और क्विंटन डी कॉक (1 रन) के रूप में टीम को पहला झटका 8 के स्कोर पर ही लग गया। इसके बाद 16 के स्कोर पर एविन लेविस (1 रन) भी चलते बने। टीम का स्कोर 27 रन ही हुआ था कि मनीष पांडे (11 रन) भी टीम को मझधार में छोड़कर चलते बने। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या (6 रन) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। युवा आयुष बदोनी 19 और जेसन होल्डर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। 

हैदराबाद की गेंदबाजी 

हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। उमरान मलिक की काफी पिटाई हुई। अपने 3 ओवर के स्पैल में उन्होंने 13 की इकोनॉमी से 39 रन लुटा दिए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: क्या इसलिए फ्लॉप साबित हो रही है 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स?

IPL 2022: आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर क्या बोले सीएसके के कप्तान

अपने देश की दुर्दशा पर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने जताई चिंता, IPL 2022 का अहम हिस्सा हैं ये श्रीलंकन दिग्गज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi