IPL 2022 Update: केएल राहुल को कप्तान बनाने के बाद पहली बार लखनऊ टीम के मालिक का बड़ा बयान

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने कहा, "केएल राहुल एक अभूतपूर्व लीडर के रूप में उभरेंगे और उनके पास बड़े स्तर पर सफल होने के लिए आवश्यक सब कुछ है।" 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 6:25 AM IST / Updated: Jan 22 2022, 11:56 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने अपनी टीम के लिए कप्तान नियुक्त किए गए केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोयनका ने कहा, "केएल राहुल एक अभूतपूर्व लीडर के रूप में उभरेंगे और उनके पास बड़े स्तर पर सफल होने के लिए आवश्यक सब कुछ है।" 

संजीव गोयनका ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हां, केएल हमारी टीम के कप्तान होंगे। मैं केएल की न केवल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग क्षमताओं से बल्कि उसके नेतृत्व कौशल से बहुत प्रभावित हुआ हूं। वह विकसित हो रहा है, वह बढ़ रहा है, वह एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो रहा है, एक लीडर के रूप में।" 

हम एक नींव का निर्माण कर रहे हैं 

आईपीएल 2022 के लिए तीन ड्राफ्ट पिक्स के बारे में बात करते हुए गोयनका ने कहा, "कई चीजें थीं। हम न केवल एक या दो सीजन के लिए एक टीम बनाने पर विचार कर रहे थे, जैसा कि हमने पुणे के मामले में किया था। हम एक नींव का निर्माण कर रहे हैं, एक ऐसी टीम जो कई वर्षों तक सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा करेगी। हम एक से अधिक पहलुओं वाले खिलाड़ियों की भी तलाश कर रहे थे। इसलिए केएल न केवल एक उत्कृष्ट बल्लेबाज है, वह एक महान विकेटकीपर हैं।" 

ऐसे खिलाड़ी जो कई वर्षों तक फ्रेंचाइजी के साथ रहें

मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को लेकर गोयनका ने कहा, "मार्कस एक महान फिनिशर, एक अच्छा गेंदबाज और एक अभूतपूर्व फील्डर है। रवि स्पिन विभाग के लिए एक अद्वितीय आयाम लाता है और एक असाधारण फील्डर भी है। इसलिए हमने ऐसे खिलाड़ियों की तलाश की, जो सिर्फ एक से अधिक काम कर सकें साथ ही ऐसे खिलाड़ी जो कई वर्षों तक फ्रेंचाइजी के साथ रहें। तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ साल। केएल बल्लेबाजी विभाग में है, मार्कस एक ऑलराउंडर है और रवि एक गेंदबाज है, इसलिए हमने तीनों को कवर करने की कोशिश की है।" 

लखनऊ ने 17 करोड़ में खरीदा है केएल राहुल को 

लखनऊ ने आईपीएल 2022 के लिए केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़ रुपये) और रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये) को अपने दल में जोड़ा है। केएल राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इससे पूर्व वे पंजाब किंग्स के कप्तान थे। फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को का हेड कोच बनाया है। वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटर काम करेंगे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी विजय दहिया टीम के सहायक कोच होंगे। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: इस बार मैदान पर दिखाई नहीं देंगे वर्ल्ड क्रिकेट के स्टार्स, जानें नीलामी से जुड़ी खास जानकारी

IPL 2022 Update: आयोजन स्थलों की योजना पर चर्चा कर सकता है BCCI, फ्रेंचाइजी मालिक के साथ बैठक संभव

IPL 2022: लखनऊ के 17 करोड़ में KL Rahul को खरीदा, बनेंगे कप्तान, हार्दिक के हाथ में होगी अहमदाबाद की कमान

Read more Articles on
Share this article
click me!