IPL 2022, MI vs DC: जूनियर तेंदुलकर का 2 साल का इंतजार होगा खत्म ! सीजन के आखिरी मैच में क्या मिलेगा मौका?

MI vs DC: आईपीएल 2022 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना सामना होगा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को खेलने का मौका मिल सकता है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सफर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। लेकिन टीम को अपने 14 मैच पूरे खत्म करने हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस का आखिरी मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के साथ होगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए जहां प्लेऑफ का रास्ता पक्का करेगा, तो वहीं मुंबई इंडियंस इस मैच के जरिए अपने युवा खिलाड़ी को मैदान पर उतार सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल 2022 के मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसे में फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।

मयंक की जगह मिल सकती है अर्जुन को जगह
इस मैच में मुंबई इंडियंस मयंक मारकंडे अर्जुन तेंदुलकर के लिए जगह बना सकते हैं। टीम हर मैच में अपने 1 युवा खिलाड़ी को खेलने का मौका दे रही है। अब अपने आखिरी मैच में टीम अर्जुन तेंदुलकर को मौका देना चाहेगी, क्योंकि आईपीएल के इस सीजन वह पहले ही लीग से बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह अपने युवा खिलाड़ियों खेल को निखारने का मौका दे रही है।

Latest Videos

रोहित शर्मा ने दिए संकेत
इस सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से कोई भी दिग्गज खिलाड़ी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। युवा खिलाड़ी ईशान किशन को भले ही टीम ने सबसे ज्यादा पैसे देकर खरीदा हो लेकिन वह भी इस सीजन फ्लॉप ही साबित हुए। ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में हाल ही में कहा था कि हम आखिरी गेम में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की हर संभव कोशिश करेंगे। अगर कुछ और लोगों को आजमाने का मौका मिलता है तो हम युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने संकेत दिया है कि आखिरी मैच में अर्जुन तेंदुलकर को खिलाया जा सकता है।

2 साल से मुंबई का हिस्सा है अर्जुन तेंदुलकर
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर पिछले 2 साल से मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। पिछले साल उन्हें एमआई ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और इस बार उन्हें 30 लाख रूपए में मेगा ऑप्शन में खरीदा गया था। वह एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में देखना बहुत दिलचस्प होगा कि दिल्ली के खिलाफ क्या मुंबई अपने इस खिलाड़ी को मौका देगी या अर्जुन को अपने डेब्यू के लिए एक साल और इंतजार करना होगा?

यह भी पढ़ें-  निकहत जरीन के शार्ट्स-शर्ट पहनने पर रिश्तेदार करते थे ऐतराज, वर्ल्ड चैंपियन इस मुस्लिम बेटी की कहानी रुला देगी

IPL 2022 RR vs CSK: यशस्वी व अश्विन की शानदार बैटिंग से जीता राजस्थान, मोईन अली के 93 रन भी CSK के काम न आया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh