IPL 2022, MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया

MI vs SRH: टाटा आईपीएल 2022 के 65वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2022 9:03 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियन्स को तीन रन से हरा दिया। हालांकि, मुंबई इंडियन्स की प्ले ऑफ की रेस पहले ही खत्म हो चुकी थी परंतु सीजन के अपने सफर का अंत भी हार के साथ ही इस बार करना पड़ा।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित बीस ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 193 रन बनाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई जीत के करीब पहुंचते पहुंचते रह गई। मुंबई ने 20 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 190 रन बनाएं और तीन रन से मुकाबला हार गई।

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 17 मुकाबले हुए हैं जिसमें हैदराबाद ने 8 तो मुंबई में 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबले की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से मैच जीता था। 2019 में हुआ एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई हो गया था, जिसे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
मुंबई इंडियंस इस समय आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। मुंबई ने इस सीजन में 12 मैच खेले है, जहां वे तीन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन में 12 मैच खेले जहां वे अब तक 5 मैच जीत पाए है। मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 5 विकेट से मैच जीत लिया। मुंबई की जीत अपनी जीत की लय बरकरार रख इस आईपीएल का अंत ठीकठाक करना चाहेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जहां हैदराबाद को 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें : IPL 2022, PBKS vs DC: प्लेऑफ की रेस में दिल्ली ने फंसाया, पंजाब किंग्स को हराकर टॉप 4 में बनाई जगह

हाय गर्मी ! गर्मी को 10 गुना बढ़ा देगी इस खिलाड़ी की ये शर्टलेस तस्वीर, बाप तो बाप बेटा भी लग रहा धांसू

Read more Articles on
Share this article
click me!