IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

Rohit Sharma's vacation mode on: आईपीएल 2022 में अपना सफर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव्स गए हुए हैं।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस बार बेहद निराशाजनक परफॉर्मेंस दी और पॉइंट्स टेबल में आखरी पायदान पर रहकर अपने अभियान को खत्म किया। आईपीएल 2022 का सफर खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अपनी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika sajdeh) और बेटी समायरा (Samaira) के साथ मालदीप में चिल करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं शर्मा जी की वेकेशन की यह तस्वीरें...

सिलेब्रिटीज के लिए मालदीव एक हॉट डेस्टिनेशन प्वाइंट है, जहां कई सारे सेलिब्रिटी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं। कुछ इसी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपने परिवार के साथ मालदीप छुट्टियां मनाने के लिए गए। मंगलवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह रितिका सजदेह के साथ बीच किनारे रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखाअगले कुछ दिनों के लिए मुझे बस इतना ही चाहिए। इस फोटो में रितिका रोहित के कंधे पर सिर रखी नजर आ रही हैं। वहीं रोहित भी उन्हें बड़े प्यार से देख रहे हैं।

Latest Videos

इसके साथ ही रोहित ने अपनी बेटी के साथ इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और लिखा 'स्वर्ग' इस फोटो में रोहित अपनी बेटी को समुंदर का खूबसूरत नजारा दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही रितिका ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी समायरा की प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमें समायरा ड्राइंग करती नजर आ रही है।

रोहित और उनकी फैमिली की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके है। वही फैंस उन्हें आने वाली क्रिकेट सीरीज के लिए कमर कसने की बात कह रहे हैं, तो कुछ रितिका और रोहित को लंबे समय बाद एक साथ देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें बेस्ट कपल कह रहे हैं।

बता दें कि ढाई महीने तक आईपीएल 2022 में रहने के बाद खिलाड़ियों को एक ब्रेक की जरूरत होती है। यही ब्रेक लेने रोहित शर्मा भी अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए हैं। इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज भी ब्रेक दिया गया है। हालांकि, वह मेजबान टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाएंगे।

ये भी देखें : IPL 2023 में होगी मिस्टर 360 डिग्री की दोबारा एंट्री, एबी डिविलियर्स ने की अपने कमबैक की पुष्टि

IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts