- Home
- Sports
- Cricket
- IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की
IPL प्ले ऑफ का पहला मुकाबला, 10 तस्वीरों में देखें कैसी चल रही है गुजरात और लखनऊ की तैयारी जीत की
- FB
- TW
- Linkdin
गुजरात टाइटंस वो पहली टीम है, जो कोलकाता पहुंच गई थी, क्योंकि उसने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। कोलकाता पहुंचने के बाद से टीम लगातार अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है।
गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर खिलाड़ियों की कई सारी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें प्लेयर्स मैदान पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि खिलाड़ियों के साथ टीम के मेंटर भी मैदान पर डटे हुए हैं। इस फोटो में आशीष नेहरा कुछ वीयर्ड सा रिएक्शन दे रहे हैं।
हालांकि, प्रैक्टिस के अलावा गुजरात टाइटंस के खेमे में मस्ती मजाक भी खूब चलता है। अब जरा इस तस्वीर में यह देख लीजिए राहुल तेवतिया, राशिद खान और अन्य खिलाड़ी किस तरह से हंसी के ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं।
वहीं, टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करने के अलावा अपने परिवार के साथ भी समय बता रहे हैं। अब इस तस्वीर में देख लीजिए कि किस तरह से वह अपने बेटे के साथ कुछ सुकून के पल बिताते नजर आ रहे हैं।
सिर्फ हार्दिक ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ भी जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं। मंगलवार को सुबह नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जिम में पोज देती नजर आ रही हैं।
दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात की जाए तो प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली लखनऊ की टीम दूसरी टीम है और वो भी जमकर पसीना बहा रही है।
पहले प्लेऑफ मैच के जरिए फाइनल में सबसे पहले एंट्री मारने के लिए दोनों ही टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर भी खूब सारी तस्वीरें शेयर की है।
अब इन फोटोज में ही देख लीजिए कि खुद को वार्म अप रखने के लिए टीम के खिलाड़ी फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान कप्तान साहब केएल राहुल (KL Rahul) भी अपनी टीम के साथ खूब इंजॉय करते नजर आए और फुटबॉल खेल जमकर पसीना बहाया।
बता दें कि एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं तो उनका भाई क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) लखनऊ की टीम में खेलते नजर आएंगे। हालांकि, दिलचस्प चीज ये देखने वाली होगी कि हार्दिक का बेटा अपने ताऊ को सपोर्ट करता है या फिर अपने पापा की टीम को?
ये भी देखें : IPL 2022, SRH vs PBKS: इस घातक खिलाड़ी ने फेंकी ऐसी गेंद की चित हो गया पंजाब का कप्तान, रोकना पड़ा मैच