सार
Player injured in a match: आईपीएल 2022 में रविवार को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान उमरान मलिक ने इतनी स्पीड से गेंद फेंकी कि वह पंजाब के कप्तान के पसलियों में जा लगी और वह दर्द से पिच पर ही लेट गए।
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के दौरान कई बार ऐसा होता है कि गेंद खिलाड़ियों को लग जाती है जिससे वह अपनी सुध बुध खो बैठते हैं और कुछ समय के लिए मैदान पर ही चित हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में जहां सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH VS PBKS) के बीच मैच खेला जा रहा था, लेकिन इस दौरान एसआरएच के तूफान मेल उमरान मलिक (umran Malik) ने ऐसी गेंद फेंकी जो सीधे पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की पसलियों में जा लगी। इससे मयंक दर्द से कहरा उठे और जमीन पर ही लेट गए। जिसके चलते कुछ समय के लिए मैच को रोकना भी पड़ा...
कैसे हुई घटना
आईपीएल 2022 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बीच खेले गए मैच की दूसरी पारी के छठे ओवर में उमरान मलिक गेंदबाजी करने उतरे और उनका सामना कर रहे थे पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल। इस दौरान हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने 143.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद्र डाली, जो सीधे मयंक की पसलियों में जाकर लगी। जिसके चलते मयंक अग्रवाल दर्द से तड़प उठे और मैदान पर ही लेट गए। इसके चलते खेल को 10 से 15 मिनट के लिए रोकना भी पड़ा और पंजाब की फिजियों ने आकर उन्हें चेक किया। कुछ देर बाद वह ठीक हो गए और दोबारा बल्लेबाजी करने लगे। हालांकि, अगले ओवर में ही वो 1 रन बनाकर आउट हो गए।
मयंक ने की थी स्लेजिंग
इसी मैच की पहली पारी में जब उमरान मलिक बल्लेबाजी करने आए थे तो मयंक अग्रवाल पीछे से उन्हें स्लेजिंग करते हुए नजर आए थे। हालांकि, मयंक की इस हरकत का उमरान ने उस वक्त कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उनकी इस हरकत की हर जगह आलोचना की जा रही है। बता दें कि उमरान मलिक को रविवार को ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम चुना गया है। ये खिलाडी अपनी तेज गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में बना रहता है।
मैच का हाल
इस मैच की बात की जाए तो रविवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर 15.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें लियाम लिविंगस्टन ने शानदार पारी खेली और 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 22 बॉलों पर नाबाद 49 रन बनाए। हालांकि, दोनों ही टीमों का प्लेऑफ का सफर पहले ही खत्म हो गया था। ऐसे में दोनों के बीच यह सिर्फ एक औपचारिक मैच था। सोमवार से आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की जगह शुरू हो जाएगी।
ये भी देखें : IPL 2022: जानें प्लेऑफ का टाइम टेबल और वेन्यू और किन टीमों के बीच होगी भिडंत
IPL 2022, MI vs DC: मुंबई ने लिखी आरसीबी की किस्मत, दिल्ली को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ का सपना तोड़ा