सार
SRH vs PBKS: टाटा आईपीएल 2022 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रविवार को पंजाब किंग्स से हुआ। लियाम लिविंगस्टन की आतिशी नाबाद पारी ने पंजाब किंग्स को आसानी से जीत दिला दी।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने विजेता को पाने की ओर अग्रसर है। अब इसका प्लेऑफ शुरू होने जा रहा है। प्लेऑफ के पहले लीग मैच का आखिरी मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। हालांकि, आखिरी लीग मैच के परिणाम का प्लेऑफ से कोई मतलब नहीं था क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं।
पहले हैदराबाद ने लिया बल्लेबाजी का निर्णय
आखिरी लीग मैच का टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग के जल्दी आउट होने के बाद दूसरे छोर पर कमान संभाले अभिषेक शर्मा का साथ देने के लिए राहुल त्रिपाठी आए। दोनों ने पारी को संभाला। राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एडन मार्करम पिच पर आए। लेकिन तीसरे विकेट के रूप में अभिषेक शर्मा आउट हो गए। अभिषेक 32 गेंदों पर पांच चौक्कों और दो छक्कों की सहायता से 43 रन बनाए। मार्करम की 21, वाशिंगटन सुंदर के 25 और रोमारियो के नॉटआउट 26 रनों की बदौलत हैदराबाद ने आठ विकेट गंवाकर 157 रन बनाए।
पंजाब ने आसानी से जीत हासिल कर ली
लक्ष्य को पाने के लिए उतरे पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलपामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो व शिखर धवन ने अच्छी शुरूआत की। बेयरस्टो ने 15 गेंदों में आतिशी खेल का प्रदर्शन कर पांच चौक्कों की सहायता से 23 रन बनाए तो शिखर धवन ने 32 गेंदों पर दो चौक्कों व दो छक्कों की सहायता से 39 रन जोड़े। शाहरूख खान ने 19 रन तेजी से बनाएं लेकिन असली जीत दिलाने में सहायक बने लियाम लिविंगस्टन। लिविंगस्टन ने 22 गेंदों में 5 सिक्सर व दो चौकों की सहायता से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जितेंद्र शर्मा ने 19 रन बनाएं।
ये भी देखें :
IPL 2022: जानें प्लेऑफ का टाइम टेबल और वेन्यू और किन टीमों के बीच होगी भिडंत
IPL 2022, MI vs DC: मुंबई ने लिखी आरसीबी की किस्मत, दिल्ली को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ का सपना तोड़ा