IPL 2022 PBKS vs LSG: लखनऊ की जीत का सिलसिला जारी, 20 रनों से हारा पंजाब

आईपीएल 2022 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (PBKS vs LSG) के बीच शुक्रवार को मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में लखनऊ ने जीत का सफर जारी रखा है। 
 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 29, 2022 7:23 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का आमना-सामना हुआ। लखनऊ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले सीजन में छठीं जीत हासिल की है। इस जीत के बाद लखनऊ प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। यह लखनऊ का पहला सीजन है और वह अबतक नौ मैच खेल चुकी है। जबकि पंजाब नौ मैच में पांच मैच हार चुकी है। 

लखनऊ ने 153 रन बनाकर दी चुनौती

Latest Videos

टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने निर्धारित ओवर्स खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाएं। आज के मैच में कप्तान लोकेश राहुल नहीं चल सके। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के छह रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक और दीपक हूडा की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर 85 रन जोड़े। क्विंटन डी कॉक अर्धशतक से चार रन दूर थे कि संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए। क्विंटन 37 गेंदों पर चार चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 46 रन बनाए। क्विंटन के जाने के बाद दीपक हूडा भी रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। हूडा ने 28 गेंदों पर 34 रन बनाएं। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर टिक न सका। जेसन होल्डर ने 11, दुशमंथा चमीरा ने 17 रन बनाएं। मोहसिन खान 13 रन बनाकर नाबाद रहे। कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए जबकि राहुल चाहर को दो विकेट और संदीप शर्मा को एक विकेट मिले।

पंजाब ने एक बार फिर किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज कुछ खास न कर सके। मयंक अग्रवाल ने दो चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 25 रन बनाएं। शिखर धवन पांच रन पर बोल्ड हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 32 रन के निजी स्कोर पर दुशमंथा चमीरा के शिकार बन गए। लियाम लिविंगस्टन 18 रन बना सके। ऋषि धवन 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 133 रन बना सकी और बीस रनों से मैच हार गई। मोहसिन खान को तीन तो दुशमंथा चमीरा व कुणाल पांड्या को दो-दो विकेट हासिल हुए। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों