IPL 2022 : पंजाब किंग्स को अपने किसी खिलाड़ी पर भरोसा नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले मिली ये अहम जानकारी

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल (IPL) में अब तक का सफर कुछ खास संतोषजनक नहीं रहा है। अब अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी पूरी टीम ही बलदने की तैयारी में है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: पंजाब किंग्स (Pubjab Kings) की टीम आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर रहा है। इसके विपरित अधिकांश फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले अपने 4 प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इसका मतलब ये हुआ कि पंजाब टीम फिर से 90 करोड़ रुपये के पूर्ण बैलेंस के साथ एक नई शुरुआत करेगी। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को 30 नवंबर तक अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची जमा करानी है। 

केएल राहुल पर भी भरोसा नहीं: 

Latest Videos

ये हैरानी की बात है कि पंजाब किंग्स की टीम अपने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर भी भरोसा नहीं दिखा रही है। राहुल वर्तमान में विश्व के सबसे सफलतम टी20 बल्लेबाजी हैं। ऐसे में उनकी अनदेखी कई बड़े सवाल पैदा कर रही है। हालांकि खबर ये भी है कि राहुल खुद भी मैनेजमेंट के खराब व्यवहार के कारण फ्रेंचाइजी के साथ नहीं रहना चाहते। भारत टी20 के उपकप्तान को दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ की ओर से मोटी कीमत पर खरीदा जा सकता है। दोनों नई फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को साइन करने का अधिकार दिया गया है।

पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों को संभावित खिलाड़ियों के रूप में देख जा रहा है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। फ्रेंचाइजी को केवल 4 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे, अगर वे एक अनकैप्ड खिलाड़ी को बनाए रखते हैं तो अर्शदीप और बिश्नोई में से एक को रखा जा सकता है।  

पंजाब को अपनों पर भरोसा नहीं: 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) जैसी फ्रेंचाइजी जहां अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखती है और उन्हें लगातार मौके देती है। इसके विपरित पंजाब फेंचाइजी खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं देती है। कुछ मैचों के प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया  हर सीजन में अपनी टीम, कप्तान और कोचिंग स्टाफ को बदलने के बावजूद आईपीएल लीग के इतिहास में ज्यादा सफलता हासिल नहीं की है।

यह भी पढ़ें: 

हार्ड कोर वर्कआउट के बाद प्लेट भर-भर खाना खाने पहुंचे Virat Kohli, इस जगह लिया डिनर का मजा

IND vs NZ 1st Test Day 4: गेंदबाजों ने कराई मैच में न्यूजीलैंड की वापसी, भारतीय कप्तान और उपकप्तान दोनों आउट

COVID-19: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच 2 वनडे मैच स्थगित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh