IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

33 साल के मोहित को पिछले महीने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हुई मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से साल 2014 में मोहित आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 19.65 की औसत से 23 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

स्पोर्ट्स डेस्क: वक्त हर किसी के लिए हमेशा एक जैसा नहीं रहता। सफलता और असफलता एक तराजू की तरह है जो कभी किसी भी तरफ झुक सकता है। ऐसा ही देखने को मिला है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma)  के साथ। 

एक समय मोहित आईपीएल (IPL) के सबसे चर्चित गेंदबाज थे। आईपीएल के 7वें सीजन में वे पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब उन्हें किसी टीम ने अपने दल में शामिल करने लायक नहीं समझा। अब तो नौबत यहां तक आ गई है कि उन्हें आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने नेट बॉलर के रूप में अपने साथ जोड़ा है। 

Latest Videos

मेगा नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा 

33 साल के मोहित को पिछले महीने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए हुई मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से साल 2014 में मोहित आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 19.65 की औसत से 23 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले मोहित

हरियाणा के क्रिकेटर मोहित अपने आईपीएल करियर के दौरान कई बड़ी टीमों की ओर खेल चुके हैं। साल 2013 और 2015 के बीच वह महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का हिस्सा थे। इसके बाद वे तीन साल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स 2016-2018) की ओर से खेले। 

2019 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले। 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना जलवा बिखेरा। मोहित के नाम 86 आईपीएल मैचों में 92 विकेट दर्ज हैं। ऐसे योग्य गेंदबाज की ऐसी दुर्दशा देखकर हर कोई हैरानी है। 

भारत के लिए 34 मैच खेल चुके हैं मोहित 

मोहित शर्मा ने भारत की ओर से 26 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं। वे उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थे, जिसने बांग्लादेश में 2014 आईसीसी विश्व टी20 फाइनल में जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में साल 2015 में आयोजित हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम का भी वे हिस्सा थे। 

यह भी पढ़ें: 

'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

अगले 1 साल तक और इस अहम पद पर बने रहेंगे बीसीसीआई सचिव जय शाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी