जोस बटलर ने कहा- कभी-कभी हालात मेरे अनुकूल नहीं होते हैं। कई बार गलत शॉट मारकर आउट हो जाता हूं। मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर संजू सैमसन ने मीडिया को संबोधित करते हुए संजू सैमसन और जोस बटलर की तारीफ की।
अहमदाबाद. IPL 2022 में धमाल मचाने वाले क्रिकेटर जोस बटलर ने दिवंगत क्रिकेटर शेन वार्न को याद किया है। शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 में राजस्थान की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हारा दिया। मैच जीतने के बाद जोस बटलर ने इमोशनल स्पीच दी। उन्होंने कहा- मैं इस सीजन में कम उम्मीदों और शानदार उत्साह के साथ आया था। उन्होंने कहा कि सीजन के बीच में खराब फॉर्म के कारण मुझ पर थोड़ा प्रेशर था लेकिन टीम के डायरेक्टर कुमारा संगाकारा ने मेरी हेल्प की। इसी के साथ ही उन्होंने शेन वार्न को भी याद किया।
हम वार्न को कर रहे हैं मिस
जोस बटलर ने कहा- कभी-कभी हालात मेरे अनुकूल नहीं होते हैं। कई बार गलत शॉट मारकर आउट हो जाता हूं। इस दौरान कुमार संगकारा ने मुझसे कहा कि था कि जितना ज्यादा समय विकेट पर दोंगे उतना अच्छा खेल दिखा पाओगे। उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। फाइनल खेलने को लेकर उत्साहित हूं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के पहले कप्तान शेन वार्न इस टीम के लिए काफी मायने रखते हैं। हम सब उन्हें मिस कर रहे हैं।
संगकारा ने की तारीफ
मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर संजू सैमसन ने मीडिया को संबोधित करते हुए संजू सैमसन और जोस बटलर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन असाधारण खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने जोस बटलर की भी जमकर तारीफ की।
रविवार को खेला जाएगा मैच
IPL 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार (29 मई) को खेला जाएगा। पहली बार IPL खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम इस बार फाइनल में पहुंची है। वहीं, राजस्थान की टीम भी फाइनल में पहुंची है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन है। जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
ये भी देखें : मैच जीता लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन गया बेंगलुरु का खिलाड़ी, अगले मैच में क्या हो पाएगी वापसी
RCB की हार और राजस्थान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मींस की बाढ़, इस तरह यूजर्स कर रहे ट्रोल