IPL 2022 RCB vs RR: गरजा जोस बटलर का बल्ला, राजस्थान ने बेंगलुरू को हराया, फाइनल में अब गुजरात से भिड़ंत

Published : May 28, 2022, 12:13 AM ISTUpdated : May 28, 2022, 12:20 AM IST
IPL 2022 RCB vs RR: गरजा जोस बटलर का बल्ला, राजस्थान ने बेंगलुरू को हराया, फाइनल में अब गुजरात से भिड़ंत

सार

RCB vs RR: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जोस बटलर शानदार जीत के वाहक रहे।  

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में शुक्रवार को फाइनल मुकाबले के लिए दूसरी टीम का नाम भी साफ हो गया। फाइनल में जगह बनाने के लिए हुए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी (Royal challengers Bangalore) को सात विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बना लिया। गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals)के साथ मुकाबला होगा। पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स तो लखनऊ को हराने के बाद जीतकर आरसीबी की टीम, फाइनल में जाने के लिए एक दूसरे के सामाने थे। रोमांचक मुकाबले में जोस बटलर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान ने फाइनल में जगह पक्का कर लिया। 

Rajasthan ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरू टीम की सलामी बल्लेबाजी ज्यादा टिक न सकी और विराट कोहली सात रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस का साथ देने आए रजत पाटीदार ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाएं। रजत ने 42 गेंदों में तीन सिक्सर और चार चौक्कों की सहायता से अर्धशतक लगाया लेकिन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर कैच हो गए। फाफ डु प्लेसिस ने 25 रन तो ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से 24 रन बनाएं। इन बल्लेबाजों के अलावा बेंगलुरू के अधिकतर बल्लेबाज सस्ते में ही आउट हो गए। निर्धारित 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर बेंगलुरू ने 157 रन बनाया। 

जोस बटलर के बल्ले ने लिखी जीत की कहानी

राजस्थान ने बेंगलुरू के द्वारा मिले 158 रनों के लक्ष्य को काफी आसानी से हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से हुई रनों की बारिश ने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जोस बटलर ने 60 गेंदों में छह छक्कों और दस चौक्कों की सहायता से नाबाद 106 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 21 रन पर आउट हुए तो संजू सैमसन 23 रन पर स्टंप आउट हो गए। देवदत्त पडिकल 9 रन पर आउट हुए। हालांकि, राजस्थान का अगला विकेट कोई गिरता इसके पहले जोस बटलर ने टीम को शानदार जीत दिला दी। राजस्थान ने 18.1 ओवर्स में तीन विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। 

ये भी देखें : 

Asia Cup हॉकी टूर्नामेंट: ड्रॉ हुआ भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला, भारत की ओर से कार्ति सेल्वम ने किया गोल

अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?